देश

शेयर बाजार ने रचा इतिहास,बीएसई सेंसेक्स आज 76,000 पार..

Advertisement

शेयर बाजार में आज सारे रिकॉर्ड टूट गए। सेंसेक्स और निफ्टी नई उंचाई पर पहुंचने में सफल रहे। जिस वजह से निवेशकों को तगड़ा फायदा हुआ है। बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी ने बाजार को नए रिकॉर्ड बनाने में मदद की।

Advertisement

599 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स (Sensex) अपने आल-टाईम हाई 76,010 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 153 अंकों की तेजी के साथ 23,110.80 तक पहुंचने में सफल रहा है। इस तेजी की वजह से बीएसई (BSE Market Cap) का मार्केट कैप 1.51 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया।

Advertisement

शेयर बाजार में आज सप्ताह के पहले दिन एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एल एंड टी, इंफोसिस, टीसीएस, एक्सिस बैंक और एसबीआई (SBI Share) के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुआ। वहीं, आज बीएसई का मार्केट कैप 1.51 लाख करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 421.50 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने में सफल रहा है

बीएसई में आज 215 कंपनियों के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंचने में सफल रहे। बीएसई 500 में आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल इंडिया, अडानी पोर्ट्स, अशोक लेलैंड, बीईएल, भारत फोर्ज, एयरटेल, कोचिन शिपयार्ड के शेयरों का भाव 52 वीक हाई पर पहुंच गया।

इन कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल
शेयर बाजार में आज फिनोलेक्स केबल्स, Aegis Logistics, इंडियन ओवरसीज बैंक, जेबीएम ऑटो, ग्लेनमार्क फार्मा, यूको बैंक, जेबी केमिकल्स, अस्ट्राजेनका फार्मा, आरसीएफ के शेयरों की अधिक डिमांड रही।

एनएसई में 16 में से 13 इंडेक्स हरे निशान के ऊपर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में क्रमशः 1.40 प्रतिशत और 1.28 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button