अंतरराष्ट्रीय

WHO ने चीन को लगाई फटकार, कहा- बिना छिपाए  साझा करे कोविड के सही आंकड़े

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : जेनेवा :  पिछले कुछ दिनों में चीन में हुए कोरोना विस्फोट की वजह से पूरी दुनिया एक बार फिर चिंतित है। भारत समेत दुनिया के कई देशों ने चीन सहित कई देशों से आ रहे यात्रियों की रेंडम टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने एक बार फिर चीन को फटकार लगाते हुए कहा कि वो पार्दर्शिता के साथ देश में कोविड से जुड़ी जानकारियों को लगातार दुनिया के साथ साझा करे।

Advertisement
Advertisement

टेड्रोस ने कहा कि मेरी टीम ने कोविड केस में हुई बढ़ोतरी को लेकर चीन के प्रतिनिधियों से वर्चुअली मुलाकात की। इसी के साथ डब्लूएचओ ने एक बार फिर चीनी अधिकारियों से कहा कि है कि चीन कोविड से जुड़ी सटीक जानकारियों के दुनिया के साथ साझा करे।

Advertisement

टेड्रोस ने आगे जानकारी दी कि चीनी अधिकारियों के बीच में वर्तमान कोरोना मामले, वैक्सीन, ट्रीटमेंट जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। गौरतलब है कि चीन शुरुआत से ही कोविड की सही जानकारी दुनिया से साझा नहीं कर रहा। यही वजह है कि कुछ दिनों पहले भी डब्लूएचओ चीफ ने कहा था कि असल खतरे की पहचान तभी संभव है अगर चीन और विस्तृत जानकारी साझा करे।

Advertisement

3 जनवरी को डब्लूएचओ ने बुलाई बैठक
बता दें कि डब्लूएचओ ने 3 जनवरी को SARS-CoV-2 वायरस इवोल्यूशन पर तकनीकी सलाहकार समूह की बैठक में वायरल अनुक्रमण पर विस्तृत डेटा प्रस्तुत करने के लिए चीनी वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया है। चीन में इस समय ओमिक्रॉन वेरिएंट के मौजूदा उछाल से लाखों चीनी संक्रमित हो गए हैं, जिससे दुनिया भर में चिंता का माहौल है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button