छत्तीसगढ़बिलासपुर

विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता से संबंधित अनेक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : पर्यावरण दिवस की महत्ता एवं एक जागरूक संगठन की तरह पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका को जिम्मेदारी पूर्वक निभाने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा प्रतिवर्ष 05 जून को संपूर्ण राष्ट्र के साथ साथ विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है । इस अवसर पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण से संबंधित अनेको कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है ।

Advertisement

इसी कड़ी में आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में वृक्षारोपण सहित पर्यावरण संरक्षण जागरूकता से संबन्धित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । प्रातः 6.30 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय बिलासपुर से नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ग्राउंड बिलासपुर तक वाकथान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सीमा सिंह, उपाध्यक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन (सेक्रो) ने वाकथान को हरी झंडी दिखाकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय बिलासपुर से नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ग्राउंड के लिए रवाना किया । वाकथान में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी, रेलवे स्कूलों के बच्चों तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्काउट एण्ड गाइड के वालिंटियरों ने भाग लेकर रेलवे परिक्षेत्र के निवासियों को पर्यावरण संरक्षण जागरूकता का संदेश दिये ।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम के आगे की कड़ी में नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ग्राउंड बिलासपुर में वृक्षारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सीमा सिंह, उपाध्यक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन (सेक्रो) सहित विभागाध्यक्षो, मण्डल रेल प्रबन्धक बिलासपुर एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया । रेलवे स्कूलों के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण से संबन्धित नाटक एवं अन्य कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति देकर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता का संदेश दिया ।

Advertisement

आज आयोजित सभी कार्यक्रमों में पूरी तरह से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में पर्यावरण हितैषी डिग्रेडिबल मटेरियल से बने बैनर, पोस्टर आदि के उपयोग किए गए । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इस अभिनव पहल से निश्चित ही रेल कर्मियों एवं नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण संदेश का प्रसार होगा ।

Advertisement

पर्यावरण संरक्षण की महत्ता एवं आवश्यकता को ध्यान में रखकर एक जागरूक संगठन की तरह पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका को जिम्मेदारी पूर्वक निभाने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे “पर्यावरण संरक्षण के सजग प्रहरी” के रूप में लगातार कार्य कर रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जल संरक्षण, वायु संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण आदि के उपाय लगातार किए जा रहे है ।

जल संरक्षण को साकार करने हेतु कुशल जल प्रबंधन के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे है । जल संरक्षण के लिए वर्षा जल को संरक्षण करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि वर्षा जल का सदउपयोग एवं अधिक से अधिक उपयोग की जा सके । इसके साथ ही साथ भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।

नये एवं पुराने कार्यालय भवनों की छतों से, सतह पर बहने वाले एवं बारिश की पानी को जल भंडारण की एक अनोखी तकनीक “जल संचयन प्रणाली (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) प्रणाली” के द्वारा संग्रहित किया जा रहा है । इसके परिणाम स्वरूप न केवल भूजल स्तर में वृद्धि हो रही है बल्कि संवर्धित जल संसाधन का उपयोग अन्य आवश्यकताओं के अनुसार भी किया जा रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत अलग-अलग स्टेशनो में 159 रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली लगाए गए है । इसके साथ ही साथ नये एवं भविष्य में बनाए जाने वाले सभी भवन निर्माण में वर्षा जल संचयन की व्यवस्था लगाने सुनिश्चित किए जा रहे है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर एवं गोंदिया में 07 वाटर रिसाइकिलिंग प्लांट की स्थापना की गई है । वाटर रिसाइकिलिंग प्लांट द्वारा अपशिष्ट पानी को रिसायकिल कर इसका उपयोग कोच धुलाई तथा पौधो को पानी देने में किया जा रहा है । तीनों रेल मंडलों में उपयोग में आने वाले पानी की, विशेषकर वर्कशॉप, कोच धुलाई आदि के पानी को बर्बाद न करके उसे रिसायकिल कर पानी की बचत की जा रही है ।

भूजल स्तर को बढाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे परिक्षेत्र के अनेक जगहों पर तालाब के निर्माण एवं पहले से मौजूद तालाबों को समुचित रखरखाव करते हुए उनमें भी जल संग्रहण का कार्य किया जा रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अब तक 47 तालाबों के निर्माण/नवीनीकरण के कार्य सम्पन्न किए गए है । इसके साथ ही 20 प्रमुख स्टेशनों में वाटर ऑडिट के कार्य भी पूरा किया गया है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के लिए एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए गैर-परंपरागत श्रोतों से ऊर्जा उपलव्ध कराने एवं ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बेहतर योगदान के तहत सौर उर्जा को काफी महत्व दिया जा रहा है । गैर-परंपरागत श्रोतों से ऊर्जा उपलव्ध कराने एवं ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बेहतर योगदान के तहत पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अब तक 4.6 मेगावाट क्षमता की सोलर प्लांट की स्थापना की गयी है । भिलाई में 50 मेगावाट लैण्ड बेस्ड सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना जा रही है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत एलएचबी आधारित 16 ट्रेनों में हेड ऑन जनरेशन (एचओजी) प्रणाली शुरू कर शांत एवं सुविधाजनक रेल परिवहन के लिए एक सराहनीय पहल की शुरुआत की गई है । ‘हेड ऑन जेनरेशन‘ (एचओजी) प्रौद्योगिकी को अपनाने के साथ ही ये ट्रेनें हरित यानी ‘ग्रीन’ ट्रेन हो गई है । अब ये ट्रेनें महंगे डीजल ईंधन को जलाने की बजाय ओवर हेड उपकरण (ओएचई) के माध्यम से सीधे ग्रिड से बिजली ले रही है । वर्ष 2021-22 मे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 106.55 ट्रैक किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण कार्य पुरा किया गया है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में पर्यावरण के संरक्षण के उपायों में जल संरक्षण एवं ऊर्जा संरक्षण के साथ ही साथ वातवारण को स्वच्छ एवं शुद्ध रखने हेतु वायु संरक्षण को भी महत्व देते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है तथा न सिर्फ किसी विशेष अवसर पर बल्कि पूरे वर्ष जल, पर्यावरण एवं वातावरण को संरक्षित रखने के लिए प्रयासरत है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इन सफल प्रयासों का प्रत्यक्ष उदाहरण बिलासपुर स्थित रेलवे कॉलोनी की हरियाली है ।

स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, गाडी तथा रेलवे ट्रैक को गंदगी से मुक्त रखने तथा वातावरण को साफ-सुथरा रखने एवं हरित विकास को बढ़ावा देने हेतु रेलवे द्वारा यात्री गाड़ियों के कोचों में बायो-टायलेट लगाये जा रहे है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में शत-प्रतिशत बॉयो-टायलेट लगाने के कार्य को पूरा करते हुए सभी 1395 कोचों में बायो-टायलेट लगाने के कार्य को पूरा किया गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button