बिलासपुर

कांग्रेस भवन के लिए आबंटित जमीन पर,कैबिनेट की मुहर लगी, अब तेजी से होगा नए कांग्रेस भवन का निर्माण

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – कांग्रेस भवन के लिए आबंटित जमीन को कैबिनेट की मुहर लगी। अब बिलासपुर में तीव्र गति से कंग्रेस भवन का निर्माण प्रारम्भ होगा ,ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कांग्रेस भवन की जमीन के लिए प्रयासरत थे। किंतु सभी औपचारिकता होने के बाद भी कुछ न कुछ दिक्कते आ रही थी ,गत दिनों दुर्ग में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक हुई ,जिसमे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो रही थी ,समय की नजाकत को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बिलासपुर में कांग्रेस भवन की जमीन को लेकर हो रही देर के मामले को उठाया। और मुख्यमंत्री आग्रह किया कि कांग्रेस भवन की फ़ाइल नगर प्रशासन मंत्री के पास से और किन्ही कारणों से विलम्ब होने के कारण बिलासपुर भवन निर्माण का कार्य शुरू नही हो पा रहा है। जबकि छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में भवन निर्माण पूर्ण होने की स्थिति में है।अतः मुख्यमंत्री इस ओर कार्यवाही करें।शहर अध्यक्ष विजय पांडेय की मांग को स्वीकार करते हुए ,माननीय मुख्य मंत्री जी के कारण 22 नवम्बर को कैबिनेट में कांग्रेस भवन की जमीन को अनुमोदन कर दिया गया ,इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए विजय पांडेय ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ,प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम ,राजस्व मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल, नगरीय निकाय मंत्री श्री शिव डहरिया जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव, समस्त पार्षद दल ,ज़िला प्रशासन के साथ साथ उन सभी के प्रति आभार जिन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए अपना प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग दिया है । ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी की कठिन मेहनत के कारण ही कांग्रेस भवन अपना मूर्त रूप लेने जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button