बिलासपुर

धान ख़रीदी की व्यवस्था को लेकर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कलेक्टर से की मुलाक़ात

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : किसी भी धान ख़रीदी केंद्र में अतिरिक्त धान लिया गया तो समिति के संस्था प्रबन्धक होंगे ज़िम्मेदार- विवादित धान ख़रीदी केंद्रो की निगरानी राजपत्रित अधिकारीयो से कराने कि किया माँग। केंद्र और प्रदेश के भाजपा की तरह – भाजपा समर्थित सेवा सहकारी समिति – कांग्रेस की भूपेश सरकार के धान खरीदी नीति को प्रभावित करने पर आमदा – कांग्रेस अध्यक्ष ने धान ख़रीदी जिला स्तरीय किसान सहयोग समिति का किया गठन

Advertisement
Advertisement

ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यच विजय केशरवानी ने घुटकूँ में हुए धान ख़रीदी घोटाले को सज्ञान में लेकर – आज कलेक्टर सारांश मित्तर से धान ख़रीदी की व्यवस्था को लेकर मुलाक़ात कर बताया की सेवा सहकारी समिति जिसके द्वारा किसानो से धान ख़रीदी की जाती हाई उसके संचालक मंडल में अधिकांश समितिया भाजपा समरथित है उनके द्वारा भी धान ख़रीदी में व्यवधान उत्पन्न कराया जा रहा है जिससे किसान कांग्रेस सरकार की योजनाओं से वंचित हो सके, इसलिए ज़िला प्रशासन सेवा सहकारी समितियों के प्रबंधकों एसा निर्देश जारी करे की किसी समिति में किसानो से अतिरिक्त धान ख़रीदी या तोल के नाम से अगर पैसा लिया जाता है तो सीधे ज़िम्मेदारी समिति के संस्था प्रबंधक की होगी, साथ ही विवादित और जिस धान ख़रीदी केंद्र मे लगातार शिकायतें मिल रही है वहाँ राजपत्रित अधिकारियों क़े माध्यम से निगरानी कराने क़ा आग्रह किया हैं

Advertisement

ज्ञात हो कि सेवा सहकारी समिति के संचालक मंडल के द्वारा ही हमालों की भर्ती से लेकर धान ख़रीदी के लिये उसी समिति के कर्मचारियों को ज़िम्मेदारी देने का काम किया जाता है

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने आज धान ख़रीदी ज़िला स्तरीय किसान सहयोग समिति का गठन भी किया है ,
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी ने धान खरीदी को गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया है कि किसान भाईयों के हित में समर्थन मूल्य पर बिकी व्यवस्था में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और सीमावर्ती राज्यों से धान की अवैध आवक न हो इसकी सतत् निगरानी व किसान भाईयों को धान की बिक्री में होने वाली विभिन्न समस्याओं में सहयोग हेतु जिला ब्लाक एवं खरीदी केन्द्रवार त्रि-स्तरीय सहयोग समिति का गठन किया जा रहा है।
जिला स्तरीय निगरानी समिति में जिला एवं ब्लाक के किसानों से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु ज़िला स्तर और ब्लॉक स्तर सहित प्रत्येक धान खरीदी केन्द्र स्तर पर सहयोग समिति का गठन किया जा है
किसान भाईयों को धान खरीदी / बिक्री में कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो, तो जिला / ब्लाक स्तर पर समस्या को प्रशासन के समक्ष प्रभावी ढंग से रखते हुए निराकरण के लिये किसान भाईयों को आवश्यक सहयोग / मदद किया जाना है। खरीदी केन्द्र में भ्रष्टाचार / धांधली तथा किसान भाईयों को धान बेचने में प्रशासनिक समस्या सेजूझना ना पड़े।
केंद्र की भाजपा सरकार के असहयोग और अड़ंगेबाजी और तमाम दुष्प्रचार के बावजूद छत्तीसगढ़ में धान खरीदी प्रगति पर है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि प्ज़िले भर के खरीदी केंद्रों में धान खरीदी प्रारंभ हो चुकी है ज़िले के किसी भी धान खरीदी केंद्र में बारदाने की कमी नहीं है और किसानों को शीघ्र भुगतान की भी व्यवस्था की गयी है. कांग्रेस सरकार इस वर्ष भी किसानों को न्यूनतम ₹2500 रुपए धान की कीमत दे रही है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से धान की फसल के लिये 9000 रू. इनपुट सब्सिडी प्रति एकड़ दी जा रही है. प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान की खरीदी होगी, अर्थात प्रति क्विंटल 600 रू. राजीव गांधी किसान न्याय योजना में मिल रहा. धान खरीदी का मूल्य 1940+600=2540 मोटा तथा 1960+600=2560 रुपए पतला धान की कीमत भूपेश सरकार दे रही जो पूरे देश में धान की सर्वाधिक कीमत छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है. कांग्रेस अध्यच ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश में धान का उठाव पहली बार खरीदी होने के सीमित समय में शुरू हो चुका है खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था के तहत सुव्यवस्थित कस्टम मिलिंग के लिए राईस मिलरों के प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर ₹120 प्रति क्विंटल करने और राईस मिलरों के आग्रह पर कस्टम मिलिंग के लिए राज्य में ऑटो पंजीयन की व्यवस्था तत्काल शुरू करने के निर्देश जारी किए गए उन्होंने राईस मिलरों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के ठोस और प्रभावी कदम उठाए हैं भारतीय जनता पार्टी धान खरीदी के मामले में केवल झूठी अफवाहें व बयानबाजी कर भ्रम फैलाने का काम कर रही तथा भाजपा के नेता केंद्र मोदी सरकार के सह पर छत्तीसगढ़ की धान खरीदी नीति को प्रभावित करने का कार्य कर रहे. आखिर क्या कारण है कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से उसना चावल नहीं ले रही है. जबकि राज्य में पैदा होने वाले कुल धान का 45 प्रतिशत उसना किस्म का है. भाजपा की केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को बारदाना देने में भी भेदभाव व असहयोग कर रही है. राज्य को धान खरीदी के लिए 5.25 लाख गठान बारदाने की आवश्यकता है. मगर इस वर्ष केंद्र ने 2.14 लाख गठान बारदानों की स्वीकृति दी है जिसका एडवांस पैसा जमा करने के बावजूद भी छत्तीसगढ़ को अभी मात्र 86856 गठान बारदाने ही उपलब्ध कराए गये है. भाजपा नेता उसना और बारदाने मामले में केंद्र से राज्य के हितों पर अपनी बात रखने का पहले साहस दिखाये. तब राज्यहित की बात करे. भाजपा नेताओं के बयानबाजी से स्पष्ट हो रहा कि केंद्र की साजिश में छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता भी शामिल है जिसे प्रदेश की जनता और गरीब किसान कभी माफ नहीं करेगा भाजपा की कथनी और करनी में प्रदेश की जनता यह जान चुकी और समझ चुकी है ,
धानख़रीदी ज़िला स्तरीय किसान सहयोग समिति —-—————
विजय केशरवानी, विजय पांडे ,वाणी राव . अर्जुन तिवारी ,रश्मि आशीष सिंह .शैलेष पांडे .बैजनाथ चंद्राकर. अटल श्रीवास्तव ,प्रमोद नायक .अरुण सिंह चौहान ,रामशरण यादव .कमला मन हर ,इन ग्रिड मेंक्लाउड,
दिलीप लहरिया चंद्र प्रकाश बाजपेई , जगजीत सिंह मक्कड़ ,राजेन्द्र शुक्ला ,विभोर सिंह ,राजेंद्र साहू ,भुवनेश्वर यादव , बिरझे राम सिंगरोल , अनिल टाह , राजेंद्र चावला ,रमेश कौशिक ,विष्णु यादव ,अभय नारायण रॉय,राजकुमार अंचल , रविंद्र सिंह , संतोष कौशिक , राकेश शर्मा,अम्बालिका साहू ,अनिल सिंह चौहान

बेलतरा विधानसभा के लिए- —
———————————
अजय सिंह, ,अंकित गौरहां , धनंजय सिंह, महेंद्र गढ़ेवाल ,राम कुमार भोई
स्मृति त्रिलोक श्रीवास सत्येंद्र कौशिक , अनिल यादव , दिनेश कश्यप , शीतल दास मानिकपूरी लक्ष्मी गहवाई ,अखिलेश बाजपेई
विनीता शर्मा
मस्तूरी विधानसभा के लिये-
——————————
कौशल पांडे,वीरेंद्र शर्मा ,
शंकर यादव, राजेश्वर भार्गव , संतोष दुबे , मनोहर कुर्रे, दुबे सिंह कश्यप , राहुल सोनवानी , पप्पू शाहू, मनोज खरे , अशोक सूर्यवंशी, प्रमोद जायसवाल, चित्रकांत श्रीवास, टारकेस्वर पाटले, भागीरथी पोर्ते , डा. आर के वर्मा

बिल्हा विधान सभा के लिए –
——————-
विनोद दिवाकर, संदीप यादव , नामक रेलवानी ,हज़ारी लाल भारद्वाज , मनोज पांडे ,देवीसिंह , जगदीश कौशिक, पवन शाहू ,
गौरी शंकर यादव , बृजेश शर्मा, बृजेश दुबे , विमल अग्रवाल , चंप्रताप तिवारी, अभिषेक दुबे , महेंद्र कोशिक ,हरदीप सिंग सलूजा, मिश्रा गांधी बंजारे,

कोटा विधान सभा के लिये-
————————-
अरुण त्रिवेदी ,आनंद जायसवाल , नीरज जयसवाल ,सुरेश चौहान आशीष शर्मा ,गणेश कश्यप ,जयराज सिंह , वादिर ख़ान ,सुभाष अग्रवाल ,यासीन ख़ान ,कन्हैया गंधर्व ,रवि परिहार ,राम गंधर्व ,कृष्णा साहू ,रवि सिंह , शिवदत्त पांडे अश्वनी उद्देश्य, विजय कोल अज़हर खान

तखतपुर विधान सभा के लिए-
—————————-
जितेंद्र पांडे ,सुनील शुक्ला ,मुन्ना श्रीवास ,मीनू सुमन्त यादव,शिव बालक कौशिक ,राकेश तिवारी , त्रिभुवन शाहू ,सुरेश ठाकुर , अभय कौशिक , संदीप खानडे ,मनीष तिवारी , राजेश दूबे और जुगल किशोर कौशिक.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button