Uncategorized

नवनीत राणा और उनके पति हनुमान चालीसा के बहाने सरकार गिराना चाहते थे

(शशि कोन्हेर) : मुंबई की जेल में बंद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की जमानत याचिका पर शनिवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद बिगड़ी कानून व्यवस्था और राजद्रोह के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया था और एक हफ्ते से ज्यादा वक्त से दोनों जेल में बंद हैं. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से सांसद की जमानत याचिका का जमकर विरोध किया गया.  सरकारी वकील ने कहा कि सांसद की तरफ से राज्य सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही थी. उन्होंने कहा कि सांसद का इरादा था कि ऐसे हालात पैदा कर दिए जाएं कि सरकार गिर जाए।

Advertisement

नवनीत राणा की जमानत अर्जी के खिलाफ सरकारी वकील आज फाइल करेंगे जवाब, कल होगी सुनवाई
वकील की तरफ से कहा गया कि दोनों ही आरोपियों ने मीडिया इंटरव्यू में कहा था ये सरकार महाराष्ट्र के लिए एक साढ़ेसाती (दुर्भाग्य) है और वे इस साढ़ेसाती को समाप्त करना चाहते थे. इससे ये स्पष्ट रूप से सरकार को हटाने के लिए किया गया कार्य था. इन पति-पत्नी पर कई मामलों में मुकदमें दर्ज है. हमने अपने जवाब में भी इन आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया है. पति रवि राणा पर पहले 17 और पत्नी नवनीत राणा पर 6 केस दर्ज हैं. सरकारी वकील ने कहा कि कहा कि उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. उनमें  हत्या का मामला भी दर्ज है.

Advertisement
Advertisement

वहीं आरोपी पक्ष के वकील आबाद पौंडा ने कहा कि हमारे मुवक्किल का मकसद किसी भी तरह से हिंसा करने का नहीं था. हम तो सिर्फ प्रार्थना करने वाले थे. ना तो रिमांड में ना ही रिप्लाई में कही भी नही उल्लेख है कि वो लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ करेंगे. हम वहां शांति से पाठ करने वाले थे. हमने समर्थको को भी नही बुलाया था मतलब कोई भीड़ भी नही बुलाई थी. हमारा कोई मकसद हिंसा का नही था. हम तो सिर्फ हनुमान चालीसा पढ़ने वाले थे. हम किसी मस्जिद के सामने नही जा रहे थे. मुख्यमंत्री के निजी निवास के सामने जो खुद हिंदू हैं और हिंदुत्व के नेता हैं. ये राजद्रोह कैसे बनता है? इससे सरकार खतरे में कैसे आ सकती है?

Advertisement

यह सच है कि कानून व्यवस्था बिगड़ गई है लेकिन  कार्यकर्ता की तरफ से. लंदन ब्रिज पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है जबकि मातोश्री पर हनुमान चालीसा का पाठ अपराध बन जाता है।सीआरपीसी की धारा 149 के नोटिस का पालन न करने पर देश देशद्रोह की धारा कैसे लागू कर सकता है? जबकि  उसी दिन दोपहर 3.40 बजे राणा दंपत्ति ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम रद्द करने की घोषणा कर दी थी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button