बिलासपुर

राष्ट्रीय होम्योपैथी शिविर का समापन, 5 हजार से ज्यादा लोगो ने उठाया लाभ, सीसीएन लोकस्वर की मीडिया पार्टनर भूमिका रही सार्थक…..

Advertisement

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर – सीएमडी कॉलेज के मैदान में दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होम्योपैथी निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इसका शुभारंभ सिम्स के डीन के. के. सहारे ने किया। चिकित्सा शिविर में देशभर के मशहूर डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। वे शिविर के उद्घाटन के पहले ही बिना स्टॉल में बैठे मरीजों की तकलीफ को दूर करते रहे । वहीं दिल्ली की दवा कंपनी ने भी निःशुल्क दवाईयों के वितरण का पुण्य काम किया। इसका सैकड़ों मरीजों ने लाभ लिया। स्वास्थ्य शिविर में पोस्ट कोविड और कैंसर पीड़ितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई । इसके साथ ही 21 स्टॉलों में मरीजों की भारी भीड़ रही। ऐसे समय में जब चिकित्सा बेहद महंगी हो गई है ऐसे में जेके इंस्टीट्यूट और अमरकंटक हेल्थ केयर के इस निःशुल्क उपचार शिविर में लोगों ने इलाज कराया जिसका पूरा बीड़ा आयोजकों ने उठाया। इस आयोजन में नवभारत और सीसीएन लोकस्वर टीवी ने मीडिया पार्टनर का रोल अदा किया।

Advertisement
Advertisement


समापन अवसर पर जेके ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के इंजीनियर के.के. खान, डायरेक्टर आशीष सिंह, चौकसे कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. पलक जायसवाल अमरकंटक हेल्थक्लीनिक के चेयरमेन डॉ. सिद्दीकी, सीएमडी कॉलेज के चेयरमेन संजय दुबे, पंकज सिंह, डॉ. सुधांशु, शहजादी कुरैशी, किम्स के डॉ. राजशेखर और डॉ. रवि शेखर, जस्टिस मिनाजुद्दीन और इमरान उपस्थित रहे. जहा सभी ने इस स्वास्थ्य शिविर की जमकर सराहना की। समापन समारोह में सभी डॉक्टरों को मोमेंटो व श्रीफल से सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button