छत्तीसगढ़बिलासपुर

मेयर यादव ने एमएलबी स्कूल की 150 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर:  महापौर रामशरण यादव ने बुधवार को महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय बहुउद्देशीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में सरस्वती नि:शुल्क साइकिल योजना के तहत 150 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया। इस अवसर पर महापौर यादव ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघ्ोल को गांव से लेकर शहर तक का अनुभव है। छात्राओं को आगे की पढ़ाई में दिक्कत न हो, इसलिए सीएम बघ्ोल नि:शुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम रख रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्राथमिक व मिडिल स्कूल की शिक्षा प्रा’ करने के बाद छात्राओं को दूर दूसरी जगह पर पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता है, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर और अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के पास स्कूल जाने के लिए कोई साधन नहीं होता है। इसके कारण वे बीच में पढ़ाई छोड़ देती हैं। उनकी इस समस्या को दूर करने के लिए ही मुख्यमंत्री बघ्ोल सरस्वती नि:शुल्क साइकिल योजना चला रहे हैं। साइकिल मिलने से अब घर से स्कूल की दूरी कम हो जाएगी और समय की भी बचत होगी।

Advertisement
Advertisement

मेयर यादव ने छात्राओं से कहा कि इतिहास से इतिहास बनता है। आप लोगों ने सुना और पढ़ा होगा कि गांव के मजदूर की बेटी कलेक्टर बन गई है। हल चलाने वाले किसान की बेटी ने बड़ी परीक्षा में टॉप किया है। इसलिए आप लोग भी पूरी लगन के साथ पढ़ाई करें, सफलता निश्चित ही मिलेगी। एक दिन जब आप बड़े पद पर पहुंच जाएंगे तो इतिहास बन जाएगा। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य डॉ. कैरोलाईन सतूर, पार्षद बंधु मौर्य, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभयनारायण राय, कांग्रेस के जिला महामंत्री वासू शर्मा के अलावा स्कूल के समस्त स्टॉफ मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button