देश

हरियाणा से बिहार जा रही 55 लाख रुपए की शराब हुई जब्त

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पुलिस ने हरियाणा से बिहार जा रही 450 पेटी अवैध शराब जब्त की है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि जब्त की गई अवैध शराब की कीमत लगभग 55 लाख रुपए है. शराब तस्कर ने बिहार की एक कीटनाशक कंपनी को शराब सप्लाई करने का जाली दस्तावेज बनवाकर रखा था.

Advertisement
Advertisement

अफसरों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस व जीएसटी टीम ने नेशनल हाईवे -2 सकड़ा के पास से शराब जब्त की है. बताया जा रहा है कि बिहार में शराबबंदी के बीच इस अवैध शराब को नए वर्ष पर खपाने की तैयारी थी. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement

जीएसटी विभाग के अफसरों व पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने गुप्त मीटिंग कर तस्करों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी की तैयारी की. 24 दिसंबर को जीएसटी के अफसरों को मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार के समस्तीपुर की एक कीटनाशक फैक्ट्री के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाए गए हैं. इन दस्तावेजों के जरिए अवैध शराब कौशांबी के रास्ते कंटेनर में लादकर ले जाई जा रही है.

Advertisement

यह शराब हरियाणा से लाई जा रही थी. सूचना के बाद पुलिस ने सकाड़ा तिराहे के पास चेकिंग शुरू की और एक कंटेनर को रोका. कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब मिली. इस दौरान ड्राइवर ने श्रीराम इंटरप्राइजेज दिल्ली द्वारा जारी एक फर्जी जीएसटी पेपर दिया.

बिहार के समस्तीपुर ले जाई जा रही थी शराब

ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि यह शराब बिहार के समस्तीपुर में जानी है. इसके बाद शराब के मालिक को बुलाया गया, लेकिन शराब का मालिक मौके पर नहीं आया. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि नए साल पर इस शराब को महंगे दामों पर बेचे जाने की तैयारी थी.

पुलिस ने मौके से प्रयागराज के रहने वाले सुशील कुमार को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस को कुल 450 पेटी शराब मिली. इन 250 पेटियों में 750ML की कुल 3000 बोतलें मिलीं हैं. वहीं 200 पेटियों में 375 ML की 4800 बोतलें मिलीं.

यह शराब हरियाणा निर्मित है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है. तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले से जुड़े रैकेट पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करेंगे और आवश्यकता के अनुसार एनएसए की भी कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button