छत्तीसगढ़

स्वर्गीय शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव स्मृति फ्लडलाइट क्रिकेट स्पर्धा में अंबिकापुर को पराजित कर फॉरेस्ट जम्मू की टीम ने जीता खिताब…विजेता टीम को एक लाख 21 हजार का मिला पुरस्कार

Advertisement

(शशि कोनहेर) : जशपुरनगर:  जशपुर के रंजीता स्टेडियम में 15 फरवरी से चल रहे है, स्वर्गीय शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव स्मृति फ्लड लाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार रात को दूधिया रोशनी में रंगारंग समापन समारोह संपन्न हुआ।
  

Advertisement
Advertisement

दूधिया रोशनी में नहाए शहर के रंजीता स्टेडियम में शुक्रवार रात को आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह और फायनल मैच के पहले, समापन समारोह के मुख्य अतिथि रायगढ़-जशपुर लोकसभा की सांसद गोमती साय, भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव और यश प्रताप सिंह जूदेव की उपस्थिति में हुआ।

Advertisement


अतिथियों के रंजीता स्टेडियम पहुंचते ही चारों ओर से जबरदस्त आतिशबाजी की गई। सांसद गोमती साय, कृष्ण कुमार राय, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव और यश प्रताप सिंह जूदेव ने, स्व. शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

Advertisement

इस दौरान अतिथियों ने प्रतियोगिता के फायनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों फॉरेस्ट जम्मू और ब्वॉयज क्लब अंबिकापुर की टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और फिर सिक्का उछाल कर प्रतियोगिता के फायनल मैच का शुभारंभ किया।


गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण हर क्षेत्र में जम्मू की टीम पड़ी भारी फायनल मैच में टॉस जीतकर अंबिकापुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन उनका यह निर्णय ओवर की दूसरी पहली ओवर की दूसरी बॉल पर ही गलत साबित हुआ, और अंबिकापुर की टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक लगातार पवेलियन लौटते गए और 10 ओवरों की समाप्ति पर अंबिकापुर की टीम ने महज 45 रन ही बना सकी।

बेहद छोटे लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी फॉरेस्ट जम्मू की टीम ने महज 4 ओवरों और 1 गेंद में शानदार छक्के के साथ जीत दर्ज की। पूरी प्रतियोगिता में और फायनल मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले जम्मू की टीम के राजेश्वर सिंह को प्रतियोगिता के फायनल और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, उन्हें ट्रॉफी के साथ चमचमाती बाईक का पुरस्कार मिला।

फायनल मैच में बेस्ट बॉलर के रूप में फॉरेस्ट जम्मू की टीम के वरुण को चुना गया। फायनल मैच में सर्वश्रेष्ठ छक्के लगाने के लिए भी वरुण को ट्रॉफी दी गई। प्रतियोगिता की विजेता टीम को १ लाख २१ हजार रुपए के नगद पुरस्कार के साथ चमचमाती ट्रॉफी और उपविजेता अंबिकापुर की टीम को ७१ हजार रुपए नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई।

16 दिनों तक चले स्वर्गीय शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव स्मृति फ्लडलाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन समिति यंग तिरंगा क्लब के सदस्यों नितीश गुप्ता, निखिल गुप्ता, सज्जू खान, सुशांत सिंह, आशुतोष सिंह सहित अन्य सदस्यों ने पूरी प्रतियोगिता को जिस भव्यता के साथ संपन्न कराया उसकी लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button