छत्तीसगढ़

पुरंदेश्वरी के “थूकने वाले” बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार.. कांग्रेस नेताओं ने कहा..भाजपा को चिंतन शिविर की नहीं,सदाचरण ट्रेनिंग सेंटर की जरूरत

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – भाजपा के चिंतन शिविर में भाजपा नेताओं के अमर्यादित बोल पर कांग्रेस ने कहा कि भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और भाजपा नेताओं को ” सदाचरण ट्रेंनिग सेंटर ” में बोलने की ट्रेंनिग लेने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की गति और योजनाओं से भाजपा नेता हत्प्रभ है , चिंतन शिविर में भाजपा की मातृ संस्था आरएसएस का शामिल न होना, भाजपा की आंतरिक कलह और 15 वर्षो की नाकामी को बता रहा है । नेता द्वय ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में बड़े बड़े अपराध हुए ,जिनका सुराग तक लगाने में भाजपा सरकार असफल रही। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के विधानसभा बिल्हा में साउंड सिस्टम वाले का मर्डर , बिलासपुर में पत्रकार सुशील पाठक की हत्या, बस्तर में पत्रकार की हत्या, सरगुजा में मीना खलखो के फर्जी एनकाउंटर , जैसी बड़ी बड़ी वारदातें हुई । कांग्रेस ने कहा केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारे थी
‌और नक्सली हमले पे हमले कर रहे थे।भाजपा कार्यकाल में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस के शीर्षस्थ नेताओ की हत्या जैसी बड़ी बड़ी घटनाये हुई। नेता द्वय ने कहा नेता प्रतिपक्ष का नक्सलियो को लेकर पुलिस पर उंगली उठाना, पुलिस को हतोत्साहित करने वाला तो है ही साथ ही पुलिस का अपमान भी है ,नेता प्रतिपक्ष को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
जो पुलिस अपनी जान जोखिम में रखकर सेवा कर रही है। उस पर नेता प्रतिपक्ष की टिप्पणी सही नही है। कांग्रेस ने कहा कि भूपेश सरकार ने जब से सत्ता संभाली है, नक्सली हमले कम हो गए हैं। यही कारण है कि आज भाजपा बस्तर चिंतन शिविर में डांस कर रही है , कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने अपने तीन मैनिफेस्टो में जो वादे जनता से किए। सभी जुमला निकले और छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा से छुटकारा पाने में ही भलाई समझी। और उसे 15 सीट में समेट दिया ।कांग्रेस ने कहा कि 15 वर्ष के भाजपा कार्यकाल में भ्रष्टाचार भाजपा नेताओं के आंगन में नाचता था।

Advertisement
Advertisement


‌भाजपा ने कोई भी महत्वपूर्ण काम नही किया। चाहे धान का समर्थन मूल्य देने को बात हो, बोनस हो ,रोजगार सृजन हो,शराबबंदी हो ,वन पट्टा अधिकार हो, या फिर स्वास्थ्य सेवा हो। भाजपा ने किसी भी क्षेत्र में काम नहीं किया। कांग्रेस ने कहा कि रोजगार के नाम पर डॉ रमन सिंह की सरकार ने चिटफण्ड कम्पनियो को रोजगार मेले में स्टाल लगवाया।भाजपा के मंत्री, मैडम सीएम , सहित भाजपा नेताओं ने उद्घाटन किये। चिटफण्ड कम्पनियां छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के खरबो रुपये लेकर फरार हो गई।‌इन कम्पनियो पर भाजपा नेता क्यो मेहरबान हैं ? यह नेता प्रतिपक्ष को बताना चाहिए ? कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष से पूछा कि भाजपा में सब ठीक है तो फिर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,अजय चंद्राकर ने डॉ रमन सिंह पर गम्भीर आरोप क्यो लगाये ? आरएसएस के पदाधिकारी चिन्तन शिविर में क्यो शामिल नही हुए? कांग्रेस ने कहा कि भूपेश सरकार प्राथमिकता के आधार पर अपने चुनाव घोषणा-पत्र पर काम कर वादों को पूर्ण कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक चुनाव घोषणा पत्र में किए गए 75 % वादों को पूर्ण किया जा चुका है ,ढाई वर्ष में शेष 25% को पूर्ण करेगी। कांग्रेस जो कहती है वही करती है।कभी भी अपने मैनिफेस्टो को जुमला नही कहती ।।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button