छत्तीसगढ़

एक ही रात में टूटा 17 घरों का ताला, 10 लाख से अधिक की चोरी….

बेमेतरा – जिला मुख्यालय के वार्ड 3 में बने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीती रात पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, पार्षद बिरेन्द्र साहू समेत 17 आवास का ताला टूटा। सोमवार शाम तक 4 लोगों ने प्रकरण दर्ज कराया है। अब तक कॉलोनी के अलग – अलग आवासों में 10 लाख से अधिक की चोरी होना पाया गया है। वहीं प्रकरण दर्ज कराने का क्रम जारी है। वारदात को अंजाम देने वालों में बाहरी गिरोह के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है, रविवार की रात जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अज्ञात चोर गिरोह ने अलग – अलग ब्लॉक के सूने मकानों को निशाना बनाते हुए 17 आवास का ताला तोड़ा है। सुबह जब कॉलोनी वासी उठे तब देखे कि घरों के ताले टूटे हुए है जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कॉलोनी के अनेक घरों के ताले टूटे हुए थे। कॉलोनी में पडरिया विधायक ममता चंद्राकर का भी मकान है, जिसका भी ताला तोड़ा गया है। ममता चंद्राकार के भाई ओमप्रकाश चंद्राकर का भी मकान है, जिसका ताला तोड़ने का प्रयास किया गया है, हालांकि चोरी होने को लेकर शाम तक विधायक की ओर से कोई प्रकरण दर्ज नहीं कराया गया है। कॉलोनी में पार्षद बिरेन्द्र साहू के सूने घर का ताला तोड़ा गया है  जहां पर करीब एक लाख रुपए नगद व सोने चांदी के जेवर समेत 5 लाख की चोरी हुई है। उत्तम वर्मा के यहां 1 लाख 40 हजार, राम देशमुख के यहां 2 लाख 60 हजार रुपए के सोना – चांदी के जेवर व नगद की चोरी हुई है, जसवंत सिंग के यहां 85 हजार रुपए के जेवर, भुपेन्द्र कुर्रे के घर 1 लाख के जेवर, विजय दोहरे के घर 10 हजार की चोरी की गई है। इसके अलावा देर शाम तक विवेचना
व प्रकरण दर्ज किए जाने की कार्रवाई किया जाता रहा है। चोरों ने कॉलोनी के सूने मकानों को रात 2 बजे से लेकर 4 बजे के बीच शिकार बनाया है जिस प्रकार शहर के आउटर कॉलोनी में चोरों ने चोरी किया है। इससे पुलिस गश्त पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है , क्योंकि शहर के एक ही कॉलोनी में 17 घरों का एक साथ और एक ही रात में ताला टूटना पुलिस के लिए चुनौती है। कॉलोनी के अलग-अलग मकानों में लगे सीसी टीवी कैमरा का वीडियो फुटेज जुटाया जा रहा है, अब तक सामने आए फुटेज के अनुसार आरोपियों ने

Advertisement

रात 2 बजे से लेकर 4 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया है । जिसमें शातिर तरीका अपनाते हुए कटरनुमा औजार का उपयोग किया और ताला तोड़ने के बजाए कड़ियों को काटा गया है, इसके बाद आलमारियों को मास्टर चाबी और औजार की मदद से खोला गया था। साथ ही तय स्थानों पर घुसकर चोरी किया और घर के अन्य ठिकानों पर घुसने व तलाशने से बचा गया है।

Advertisement
Advertisement

जिन 17 मकानों का ताला तोड़ा गया उसमें कई मकानों चोरो के लिए खाली रहा है, इसके आलावा कई मकानों पर जहां पर रहने वाले परिवार तीन दिन का अवकाश होने की वजह से कहीं गए हुए थे, उनके मकान से नगद व ने सोने – चांदी के जेवर चोरों के हाथ लगे हैं।

Advertisement

कॉलोनी में हुए बड़ी चोरी की वारदात की खबर लगते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल बैस, एसडीओपी राजीव शर्मा पहुंचे थे। साथ ही विवेचना में मदद के लिए खोजी डाग की टीम को बुलाया गया। जो विवेचना के दौरान कॉलोनी में आसपास ही घूमते रहा है। एएसपी विमल बैस ने बताया कि आरोपियों का वीडियो फुटेज जुटाया गया है, जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे बाहरी गिरोह के हाथ होने की संभावना है, पुलिस तालाश में जुटी हुई है।

Advertisement

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी भूपेंद्र कुर्रे पिता कमल प्रसाद कुर्रे ने बताया कि उनके यहां भी सोने – चांदी के जेवर और नगदी सहित लगभग 1 लाख की चोरी हुई है। वही विजय दोहरे ने बताया कि उनके घर में भी चोरी हुआ है। आलमारी में रखा सोने का लॉकेट चोरी हुआ है। जिनकी कीमत लगभग 10 हजार रुपए है। राम देशमुख बताया कि वह अपने परिवार के साथ पारिवारिक काम से शनिवार को घर में ताला लगाकर बाहर गया, हुआ था कॉलोनी में निवासरत पड़ोसियों के द्वारा चोरी होने की सूचना मिली । जिसके बाद हम लोग वापस आ रहे हैं और घर के अलमारी में रखे सोने और चांदी के जेवर और कुछ नगदी रकम सहित लगभग 2.60 लाख की चोरी हुई है। उसकी मेहनत की कमाई को चोरो ने पार किया है। अनेक प्रभावित परिवार के कई लोग घर पहुंचते हुए चोरी की वारदात को देखकर रोते बिलखते रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button