बिलासपुर

बेजा कब्जा से जमीनें गायब.. हवा में खड़ी होंगी क्या सरकारी योजनाएं….?

Advertisement

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – जिले में 74 ग्राम पंचायतों में इंचभर सरकारी जमीन नहीं है। इसके चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना मूर्तरूप नहीं ले पा रही है। शासकीय भूखंड पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है। इसके चलते इन पंचायतों में गोठान नहीं बन पाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा व बाड़ी के क्रियान्वयन को लेकर जिले की स्थिति बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती है।74 ग्राम पंचायतों में अतिक्रमणकारी जिला पंचायत की फजीहत करा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

इन पंचायतों में इंच भर सरकारी जमीन नहीं बची है। रसूखदारों व ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है। अधिकांश लोगों ने घर से लेकर बाड़ी बना लिया है। सरकारी जमीन पर कब्जा कर ग्रामीण खेती भी कर रहे हैं। इसे अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए जिला पंचायत ने तहसीलदारों को पत्र लिखा है। जब तक बेदखली की कार्रवाई नहीं हो जाती और जमीन पंचायत के कब्जे में नहीं आ जाती, गोठान का निर्माण लंबित रहेगा। गोठान ना बनने से किसानों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। गोठान समिति ना होने से रोका छेका का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। मवेशी खेतों में जा रहे हैं और धान की खड़ी फसल को चर रहे हैं। इससे किसानों को नुकसान भी हो रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button