बिलासपुर

बलराज पेट्रोल पंप संचालक देवीदास वाधवानी से भयादोहन कर, एक करोड़ रुपए की मांग करने वाला आरोपी गिरफ्तार….

Advertisement

(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – लगातार व्यापारियों का भयादोहन करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारियों की शिकायत के बाद मोहम्मद तारिक को पुलिस ने भयादोहन करने के मामले में धारा 384 के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।

Advertisement
Advertisement

बलराज पेट्रोल पम्प संचालक देवीदास वाधवानी ने सिविल लाइन पहुंचकर मोहम्मद तारीक के खिलाफ लिखित शिकायत कर भयादोहन का अपराध दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में वाधवानी ने बताया कि ग्रीन गार्डन्स निवासी मोहम्मद तारीक झूठी शिकायत के सहारे डरा धमकाकर एक करोड़ रूपये की मांग कर रहा है। जबकि अभी तक उसने भयादोहन कर सात लाख से अधिक रूपये ले चुका है। बावजूद इसके एक करोड़ रूपए नहीं दिए जाने पर कुछ भी करने की धमकी दे रहा है। जब तब फोन से झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर परेशान कर रहा है।

Advertisement

देवीदास वाधनवानी ने बताया कि 22 जून 2022 को सिविल लाइन थाना में तारीक के खिलाफ आवेदन भी किया है। पुलिस कप्तान और आईजी के सामने भी लिखित में परेशानियों को साझा किया है।

Advertisement

पेट्रोल संचालक वाधवानी के अनुसार तारीक ने 27 जून 2022 को फोन पर एक करोड़ रुपयों की मांग किया। इसके बाद अपने साथी मनोज मदवानी को फोन कर राशि देने के लिए कहा। 27 जून को ही मोहम्मद तारीक अपने चार साथियों के साथ मिलने आया। चारों साथियों में तोषी ठाकुर और मनोज मदवानी को अच्छी तरह से पहचानता हूं। जबकि दो अन्य को नहीं जानता। बैठक में मेरे साथा कैलाश खुशालानी भी थे। मोहम्मद तारिक ने एक करोड़ रुपए की मांग किया। साथ ही यह भी कहा कि इससे कम नहीं लेगा। इस दौरान वह काफी उग्र था। मोहम्मद तारीक का तेवर देखकर वह डर गए।

बाद में तारीक का साथी मनोज मदवानी ने बताया की मोहम्मद तारीक का कहना है कि जिस तरह तुम रोज अपने काम के लिए जाते हो..उसी तरह रोज वह भी निकलता है। देवीदास वाधवानी, कैलाश खुशालानी और राम खेडिया को फसाऊंगा कि उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगेगी। मनोज ने यह भी बताया कि तारीख ऐसी ऐसी जगह शिकायत करेगा कि तीनों का जीना दूभर हो जाएगा। इसके बाद वह एक करोड़ रूपयों से ज्यादा देने के लिए पीछे पीछे घूमेंगे।

देवीदास ने यह भी बताया कि मनोज मदवानी की बात को मोहम्मद तारीक से सबके सामने पूछा। उसने कहा कि अभी बैठक में राम खेडिया नहीं है। जब वह आएगा तो बताऊंगा कि क्या कहा है। इसके बाद तारीक समेत पांचों चले गए। 30 जून 2022 को मोहम्मद तारीक के दोस्त तोषी ठाकुर ने अपने मोबाइल से सुबह करीब 12 बजे से शाम 4:30 के बीच कई बार फोन किया। तोषी ने कहा कि मोहम्मद तारीक पूछ रहा है कि 2 दिन हो गए हैं। एक करोड़ कब दोगे। दो दिन बाद मोहम्मद तारीक करेगा..फिर दोष मत देना। मनोज मदवानी के फोन के बाद वह काफी घबरा गए। जिसके कारण वह डिप्रेशन में चले गए। डर से स्वास्थ्य लगातार गिरने लगा। लगातार धमकी के चलते परिवार के सदस्य भी घबरा गए।

वाधवानी ने बताया कि मोहम्मद तारीक और उनकी माता खलिदा ने झूठी शिकायत कर मान प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाया है। जहां तहां शिकायत कर जांच भी करवाया ।लेकिन उनकी सभी शिकायतें गलत साबित हुई। यदि उनके या उनके परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए तारीक और उसकी माता जिम्मेदार होंगी।

सिविल थाना प्रभारी परिवेष तिवारी ने बताया कि शिकायत की गंभीरता से लिया गया है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर आरोपी मोहम्मद तारीक को घेराबन्दी कर पकड़ा गया है। बहरहाल मामले में पूछताछ हो रही है। आईपीसी की धारा 384 का अपराध दर्ज कर मोहम्मद तारीख को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही विधिसम्मत अग्रिम कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button