बिलासपुर

गजब काम कर रहा है, डाक विभाग का चलता फिरता एटीएम..!!

Advertisement

बिलासपुर – डाक विभाग द्वारा पूरे देश में आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम ) योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत ग्राहक बैंक खाते का पैसा किसी भी डाकघर से निकाल सकते हैं बशर्ते उनका बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए। योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी जिसके अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी हितग्राहियों ने लाभ प्राप्त किया।

Advertisement
Advertisement


योजना के तहत बिलासपुर डिवीजन में 1 अप्रैल 2021 से लेकर 31 अगस्त 2021 तक 33 हजार 269 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया। एईपीएस योजना ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा कारगर साबित हुई विशेषकर कोविड के दिनों में उन दिनों लाकडाउन की स्थिति में कही भी आना जाना मुश्किल हो गया और आवागमन का साधन भी प्रभावित रहा। ऐसे में ग्रामीण डाक सेवकों ने माइक्रो एटीएम में बायोमैट्रिक अथोटिकेशन कराकर सभी किसी भी बैंको से पैसे की निकासी करा ग्रामीणों को राहत दिलाई।

Advertisement


इन सुविधाओं को देखते हुए अभी ‘पोस्टमेन’ को चलता फिरता एटीएम भी कह सकते हैं। जिनके द्बारा बैंको में पहुचे बगैर घर बैठे पैसों की निकासी की जा सकती है वह भी नि:शुल्क। डाकघरों में इन दिनों जीवन ज्योति योजना एवं पीएम स्वास्थ्य बीमा योजना भी शुरु कर दी गई है। इसके अलावा गंगाजल, व किफायती दरों में एलईडी बल्ब, पंखे व अन्य कई सामान भी उपलब्ध है। (उषा सोनी)

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button