छत्तीसगढ़

आईपीएस रामकृष्ण साहू के ससुर डॉक्टर के के साव को पीटा, किडनी चोरी का आरोप लगाने वाले ने जमीन पर पटक पटक कर मारा..…

(शशि कोन्हेर) : किडनी चोरी के आरोपी डॉक्टर की पिटाई कर दी गई। डॉक्टर बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। शिकायतकर्ता ने हमला कर दिया। शिकायतकर्ता ने जमीन पर पटक कर पीटा। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। साल 2011 में मरीज की किडनी निकालने के आरोपी बिलासपुर के डॉ. केके साव की बुधवार को रायपुर में पिटाई कर दी गई। उनको जमीन पर उठा कर पटक दिया और मारपीट की। डॉक्टर साव, IPS रामकृष्ण साहू के ससुर हैं और साहू समाज के जिलाध्यक्ष भी हैं। घटना रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य संचालनालय के पास स्थित पुराना नर्सिंग हॉस्टल गेट के सामने की है।

Advertisement

बिलासपुर के सीपत चौक में रहने वाले डॉ. केके साव के खिलाफ साल 2011 में ऑपरेशन के दौरान इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चांटीडीह में रहने वाली कुरैशा बेगम ने शिकायत की थी। छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल उनकी शिकायत की जांच कर रहा है। डॉ. साव को जांच टीम ने बयान दर्ज करने व पूछताछ के लिए बुलाया था। संचालनालय से बाहर निकलते समय जुनैद गाली देते हुए दौड़कर बाहर आया और डॉ. साव को जमीन में पटक दिया। इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई। गोलबाजार थाने पहुंचकर इस घटना की शिकायत दर्ज कराई।

Advertisement
Advertisement


शिकायत के मुताबिक डा. के. के. साव पिता स्व. कार्तिक राम साव उम्र 70 साल साकिन सीपत चौक सरकण्डा बिलासपुर द्वारा अनावेदक जुनैद परवेज निवासी चाटीडीह बिलासपुर के विरूद्ध एमसीआई छ0ग0 पुराना नर्सिग हास्टल रायपुर के सभा कक्ष में जांच टीम के द्वारा पुछताछ उपरांत संचालनालय से बाहर निकलते समय पुराना नर्सिंग हास्टल के गेट के सामने हमला कर चोट पहुंचाने, गाली गलौच एवं धमकी देने के संबंध में लिखित शिकायत थाना गोलबाजार में प्रस्तुत किया गया था। जिसके संबंध में आवेदक से पुछताछ कर कथन लिये गये आवेदन पत्र अवलोकन, जांच तस्दीक पर अपराध धारा 294, 323, 506 भादवि0 का होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Advertisement

डॉक्टर का कहना है कि बिलासपुर चाटीडिह निवासी जुनैद परवेज द्वारा मुझ पर हमला कर गाली गलौज एवं धमकी देने बाबत मैं डा. के. के. साव निवासी सीपत चौक सरकण्डा का रहने वाला हूं। मेरे खिलाफ जुनैद की मां कुरैशा बेगम द्वारा शिकायत किया गया कि मैने 2011 में आपरेशन के दौरान जुनैद का किडनी चोरी किया हूं। M.C.I. छ.ग. के द्वारा जांच हेतु मुझे पुराना नर्सिंग हास्टल रायपुर के सभा कक्ष में उपस्थित होने कहा गया था। जहां मैं आज दिनांक 17.11.21 को 4.10 बजे उपस्थित हुआ।

Advertisement

डॉक्टर का कहना है कि जहां जांच टीम के द्वारा पूछताछ उपरांत मैं संचालानालय के बाहर निकला वैसे ही जुनैद मुझे गाली देते हुए दौड़कर आया एवं मुझे जमीन पर पटक कर मारने की कोशिश किया। मैं मुश्किल से बचकर अपने गाडी के पास पहुच कर थाना गोल बाजार पहुंचा एवं रिपोट लिखा रहा हूं। मुझे जुनैद एवं परिवार द्वारा जान से मारने की धमकी एवं गाली गलौज किया जा रहा है। अतः नियमानुसार किया जाकर मुझे सुरक्षा प्रदान करें।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button