छत्तीसगढ़बिलासपुर

रतनपुर-बेलगहना रोड पर हुई कार दुर्घटना में तीन नही 4 कार सवारों की मौत हुई थी, जलकर मरने वालों में दो युवक और दो युवतियां भी शामिल?

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। कल शनिवार को देर रात 1:30 बजे से 2 के बीच रतनपुर से बेलगहना जाने वाली सड़क पर हुई ह्रदय विदारक कार दुर्घटना में 4 कार सवारों की बुरी तरह जलने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों और घटनास्थल पर मिले सबूतों के मुताबिक उक्त कार तेज रफ्तार से आकर एक पेड़ से टकराई और इसके साथ ही उसमें आग लग गई। इसके कारण कार के भीतर बैठे 4 कार सवारों की मौत हो गई।

Advertisement

मृतकों मैं दो युवक और दो युवतियां शामिल बताई जा रही हैं। कार सवार चारों लोग इतनी बुरी तरह जले हैं कि उनकी केवल हड्डियां ही बची हुई हैं। किसी मृतक की कड़े से तो किसी की गले के हार या फिर बेल्ट से पहचान हुई है। हालांकि पुलिस अभी तक अधिकृत रूप से इस दुर्घटना में केवल 3 लोगों की मौत होने की बात कह रही है। उसके मुताबिक इस दुर्घटना में मरने वालों में दो युवक शाहनवाज खान और उसका साथी अभिषेक कुर्रे तथा एक युवती याशिका मनहर की जलकर मौत हुई है।

Advertisement
Advertisement

जबकि पुलिस के अंदर खाने मौजूद भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि इस दुर्घटना में 3 नहीं 4 कार सवारों की मौत हुई है। भरोसेमंद सूत्र का कहना है कि दुर्घटना के समय कार में चार लोग मौजूद थे। जिसमें से दो युवक और दो युवतियां शामिल थी। दुर्घटना में याशिका मनहर के अलावा कार में जलकर मरने वाली दूसरी युवती का नाम विक्टोरिया आदित्य बताया जा रहा है।

Advertisement

उसके पिता एनटीपीसी कोरबा में कार्यरत सी एल आदित्य ने बताया कि लड़की विक्टोरिया आदित्य बिलासपुर के गया विहार कॉलोनी में निवास करती थी। लड़की के पिता का दावा है कि उनकी लड़की भी उस वक्त इसी कार में मौजूद थी जब कार पेड़ से टकराई और उसमें आग लग गई।

Advertisement

लड़की के पिता का कहना है कि कार में हाथ और सिर की जो हड्डियां मिली है उनसे भी उन्हें यह पुष्टि हो रही है कि उनकी बेटी विक्टोरिया आदित्य भी इस दुर्घटना की शिकार हो गई है। कार के भीतर एक चाबी भी मिली है। विक्टोरिया आदित्य के पिता श्री सी एल आदित्य के मुताबिक यह चाबी उनकी लड़की के गया विहार स्थित मकान के ताले की चाबी है।

(सुनें लड़की के पिता सी एल आदित्य के साथ हुई हमारी बातचीत का ऑडियो)

लड़की के पिता ने कहा की फॉरेंसिक रिपोर्ट अभी आई नहीं है कल पोस्टमार्टम होना है इसमें भी अगर प्रमाणित नहीं हुआ तो वह डीएनए सहित तमाम तरह की जांच करवाएंगे। उन्होंने पूरे दावे के साथ कहा है कि उनकी लड़की की भी मौत इसी दुर्घटना में हुई है।

वहीं पुलिस में मौजूद हमारे एक भरोसेमंद सूत्र ने भी ठीक ऐसा ही दावा करते हुए बताया है कि रतनपुर बेलगहना रोड पर शनिवार की रात को हुई भयानक दुर्घटना और पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग से 4 कार सवारों की कार के भीतर ही जलकर मौत हुई थी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button