छत्तीसगढ़

नगर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की रही धूम

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर –( सरगुजा) प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में जगह जगह चतुर्थी तिथि से पंडालों में विराजे विघ्नहर्ता श्री गणेश देवी ऋद्धि सिद्धि के प्रतिमाओं का विसर्जन भक्तिमय वातावरण में अनंत चतुर्दशी बीते दिन शुक्रवार को स्थानीय प्राचीन जलसरोवर देवतालाब एवं,देवी सागर में किया गया। 

नगर के गणेश पंडाल झिनपुरी पारा वार्ड क्रमांक ०१ तथा ०२ ,बस स्टैंड साप्ताहिक बाजार भूईया पारा तथा अन्य मुहल्ले में रखे गये  प्रतिमाओं का विसर्जन युवा वर्ग   ने उमंग के साथ गाजे बाजे,  डीजे साउण्ड सिस्टम के स्वर लहरी में थिरकते हुए  किया। प्रतिमाओं की झांकी निकाल देर रात तक नगर वार्डों के विभिन्न गलियों का परिक्रमा करते हुए  नियत देव तथा देवी तालाब जल सरोवरों में विधिवत श्रीगणेश ऋद्धि सिद्धि  के मुर्तियो को  विसर्जित किया गया।


आसपास ग्रामीण अंचलों में भी  श्री गणेश विसर्जन की धूम रही। कहीं कहीं पंडालों में भक्ति गीत संगीत से भरा बेहतरीन जगराता कार्यक्रम का आयोजन भी कराया गया। जयकारा अगले बरस तू जल्दी आ…. मंगल मूर्ति मोरया –जैसे जयघोष से वातावरण गुजायेमान रहा ।


पूरे उल्लास, उमंग के साथ लम्बोदर महाराज के मूर्तीयों का विसर्जन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button