खेलछत्तीसगढ़

विराट कोहली के बाद गेंदबाजों का कहर… बेंगलुरु जीता..

Advertisement

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. उसने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में लगातार 6 हार के पहली जीत दर्ज की है. गुरुवार (25 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 35 रनों से शिकस्त दी.

Advertisement
Advertisement

यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 207 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में हैदराबाद टीम अपने घर में 8 विकेट गंवाकर 171 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया.

Advertisement

सनराइजर्स के लिए कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका. शाहबाज अहमद ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि अभिषेक शर्मा और कप्तान पैट कमिंस ने बराबर 31-31 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका.

Advertisement

जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए हर एक गेंदबाज ने धांसू प्रदर्शन किया है. स्पिनर स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और तेज गेंदबाज कैमरन ग्रीन ने 2-2 विकेट हासिल किए. इनके अलावा विल जैक्स और यश दयाल को 1-1 सफलता मिली.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button