छत्तीसगढ़

पुलिस महकमा की बड़ी कार्यवाही दो लाख का अवैध कोयला जप्त


(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर + (सरगुजा) :पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन  में  टीम गठित कर   सरेदस्त (तत्काल) लखनपुर थाना प्रभारी भोज कुमार गुप्ता  के नेतृत्व में, हमराह कैलाश मिरे प्रशांत देवांगन के द्वारा अमेरा खुली खदान से लगे कोयलांचल क्षेत्र परसोडी कला, नागमाडा से लगभग 25 टन अवैध कोयला 7  जून को जप्त कर लखनपुर थाना  लाया गया ।

Advertisement


काबिले गौर है कि लखनपुर कोयलांचल क्षेत्र परसोडीकला चिलबिल अमेरा ,गुमगराकला खालकछार मे अवैध कोयला तस्करी किये जाने का कारोबार बदस्तूर जारी है । इन दिनों खुलेआम तस्करों द्वारा कोयला तस्करी किया जा रहा है। लगातार अवैध कोयला उत्खनन कर  अंबिकापुर सूरजपुर, जयनगर, सुखरी  दरिमा लखनपुर क्षेत्रों के गमला चिमनी ईंट भट्टो में पिकअप ट्रेक्टर मोटरसाइकिल में परिवहन कर खपाया जा रहा है ।

Advertisement
Advertisement


पुलिस व खनिज विभाग द्वारा लगातार कई मर्तबा कार्यवाही करने के बाद भी कोयला तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इसी फेहरिस्त में चंद दिनों पहले 4 जून को लखनपुर पुलिस  ने 3 टन अवैध कोयला जप्त कर तस्करों के ऊपर कार्यवाही  किया था   तथा पहले की तरह जेसीबी के माध्यम से अवैध कोयला  खनन किया जाने वाला ठिकानों  को पाटा गया  था ।

Advertisement

बाद इसके  कोयला चोरी में अंकुश नहीं लग सका। बल्कि जप्ती कार्यवाही के बाद कोल माफिया और सक्रिय हो कर अवैध कोयला चोरी को अंजाम देने लगे।  इस तरह के हालात को संज्ञान  लेते हुए पुलिस एवं खनिज दोनों महकमा  के संयुक्त टीम ने हो रहे अवैध कोयला खनन परिवहन कार्यवाही करते हुए भंडारीत कर रखे तकरीबन दो लाख रूपये लागत का कोयला जप्त किया।

Advertisement

जप्ती कार्यवाही के बारे में खुलासा करते हुए एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम परसोडीकला के समीप संग्रहित कर काफी मात्रा में कोयला रखा गया है जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और खनिज विभाग  मौके पर पहुंच भंडारित कर रखे अवैध कोयला को जप्त किया गया  है। कोयलांचल में पुलिस की निगहबानी बरकरार है। और आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस खनीज राजस्व विभाग और कोल माफियाओं के बीच आंख मिचौली का खेल यूं ही चलता रहा है।


न जाने यह सिलसिला कहा जाकर खत्म होगी। इस बात का तय करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। बहरहाल पुलिस प्रशासन कोयला खनन परिवहन पर रोक लगाने हर संभव प्रयास कर रही है।


  इस जप्ती कार्यवाही में
डी एस पी प्रशांत देवांगन ,प्रधान आरक्षक अनिल कामरे, आरक्षक देवेंद्र , नरेश जांगड़े ,मुनेश्वर  एवं थाना  गांधीनगर अम्बिकापुर की पुलिस टीम सक्रिय रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button