छत्तीसगढ़बिलासपुर

गड्ढापुर, सिग्नलपुर के बाद अब रोड जामपुर  भी बन रहा है बिलासपुर.. जहां जाइएगा सड़क जाम पाइयेगा

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर में यहां रहने वालों के लिए अब एक भी सड़क ऐसी नहीं है जहां रोज सुबह शाम जाम न लगता हो। तिलक नगर में देवकीनंदन चौक के आसपास, गोल बाजार के आगे मानसरोवर चौक, सदर बाजार उदल चौक करोना चौक, सिम्स चौक अग्रसेन चौक मगरपारा चौक सीएमडी चौक और सड़क जाम के लिए कुख्यात इन सभी सड़कों का बाप बना हुआ है ।

शहर का पुराना बस स्टैंड और उसके आसपास का इलाका। यहां अभी नाले की खुदाई के कारण खासकर शाम के समय चारों ओर की सड़कें ऐसी जाम हो जाती है कि आदमी कुछ सूझता नहीं है किधर से गाड़ी अपनी निकालें। ऐसा लगता है कि ट्रैफिक पुलिस भी शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम के आगे घुटने टेक चुकी है।

और तो और अब सरकंडा क्षेत्र के महामाया चौक तथा अशोक नगर चौक पर भी जाम लगने लगा है। बिलासपुर में कहने को संभाग का मुख्यालय है। जिला मुख्यालय है। बड़े-बड़े नामधारी अधिकारी यहां पर पदस्थ है।

लेकिन बिलासपुर के नागरिकों को रोजमर्रा के लिए सरदर्द बन रही रोड जाम की समस्या से निजात दिलाने से किसी को मतलब नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button