देश

सरकार MSP से ज्यादा पर खरीदेगी तुअर दाल,इतने दिन में किसानों के खाते में आएगा भुगतान….

Advertisement

(शशि कोंन्हेर) : केंद्र सरकार किसानों को जल्द ही एक और तोहफा देने जा रही है। खबर है कि सरकार ने MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य से ज्यादा पर किसानों से खरीफ की फसलें खरीदने का फैसला किया है। इतना ही नहीं पहली बार दाल की खरीदी की रकम किसानों के सीधे बैंक खातों में पहुंचेगी। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि किसानों को तुअर का मौजूदा बाजार भाव मिले।

Advertisement
Advertisement

कहा जा रहा है कि सरकार का यह कदम बिचौलियों की भूमिका को भी समाप्त कर देगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की दो एजेंसियां खरीद की प्रक्रिया देखेंगी। इनमें NAFED और NCCF का नाम शामिल है। ये एजेंसियां ‘डायनैमिक प्राइस’ फॉर्मूला के तहत MSP से ज्यादा पर तुअर दाल खरीदेंगी।

Advertisement

खबर है कि केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह जल्द ही तुअर की खरीद के लिए नई प्रक्रिया की शुरुआत कर सकेंगे। इसके जरिए किसानों को महज तीन दिनों में तुअर खरीद का भुगतान हो जाएगा। तुअर की ‘डायनैमिक प्राइस’ एक सप्ताह की मंडी की कीमतों के आधार पर तय होंगी। इसमें वह एक दिन भी शामिल होगा, जिस दिन किसान ने तुअर बेची है।

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक अधिकारी ने कहा, ‘किसानों को बाजार मूल्य देने का सरकार का भरोसा किसानों को और तुअर पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। साथ ही इससे हम भी जरूरी बफर स्टॉक तैयार कर सकेंगे। हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि किसान ऐसी दर पर अपना उत्पाद हमें बेच दे, जो उसे मंडी से मिल रहे भाव से पहले ही कम है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button