देश

उस गांव में लाल चीटियों की फौज का ऐसा आतंक…लोग पलायन करने पर हुए मजबूर

(शशि कोन्हेर) : ओडिशा के एक गांव में लाल चीटियों का ऐसा आतंक सामने आया है जिससे घबराकर ग्रामीण पलायन कर रहे हैं, चीटियां मवेशियों और छिपकली को भी अपना निवाला बना रही हैं।

Advertisement

ओडिशा में पुरी जिले के ब्राह्मनशाही गांव में बारिश के बाद लाखों की संख्या में लाल चीटियों ने धावा बोल दिया है जिसकी वजह से ग्रामीणों को पलायन करना पड़ा है और वैज्ञानिकों को जहरीली चीटियों की इस सेना से निजात पाने के लिए अभियान चलाना पड़ा है।

Advertisement
Advertisement

गांव में हर जगह पर इन चीटियों का बसेरा दिख रहा है जिनमें घर, सड़कें, मैदान और पेड़ तक शामिल हैं जिसकी वजह से यहां की आम जिंदगी पटरी से उतर गई है।

Advertisement

छिपकलियों और घरेलू जानवरों को भी नहीं छोड़ा

Advertisement

कई लोगों को चीटियों ने अपना शिकार बनाया है जिसकी वजह से उनकी त्वचा में सूजन और खुश्की आ गई है।यहां तक कि चीटियों ने मवेशियों और छिपकलियों को भी नहीं छोड़ा है।

स्थिति ऐसी है कि ग्रामीण अब बैठने और सोने से पहले अपने चारों ओर कीटनाशक का घेरा बनाते हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के तीन परिवारों ने चीटियों से तंग आकर गांव छोड़ दिया है और अपने रिश्तेदारों के घर रह रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताई अपनी व्यथा
लोकनाथ दास नामक ग्रामीण ने बताया कि पहले भी गांव में बाढ़ आती थी लेकिन कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी गई।अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां रह रही रेणुबाला दास ने बताया, ‘चीटियों ने हमारी जिंदगी नारकीय बना दी है। हम न तो ठीक से बैठ पा रहे हैं और न खा पा रहे हैं। बच्चे भी चीटियों के डर से पढ़ नहीं पा रहे हैं।’

नदी किनारे और झाड़ियों में रहने वाली चीटियों ने गांव की ओर किया पलायन
इसी बीच, ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए अभियान चलाया है।ओयूएटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक संजय मोहंती ने बताया कि गांव नदी और झाड़ियों युक्त जंगल से घिरा है। उन्होंने बताया, ‘नदी किनारे और झाड़ियों में रहने वाली चीटियों ने गांव की ओर पलायन किया है क्योंकि उनके निवास स्थान पानी में डूब गए थे।’

मोहंती ने कहा कि यह गांव में नयी परिपाटी है जहां पर करीब 100 परिवार रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, हम उस स्थान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां से चीटियां आ रही हैं। एक बार स्थान का पता लगने के बाद उसके दो मीटर के दायरे में कीटनाशकों का छिड़काव किया जा सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘इस समस्या को खत्म करने के लिए हमारा प्राथमिक लक्ष्य रानी चीटियों का पता लगाकर उन्हें मारना है क्योंकि वे ही इलाके में चीटियों के विस्फोट के लिए जिम्मेदार हैं।’

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button