रायगढ़

पुलिस कप्तान की सक्रियता के आगे गांजा तस्कर हो रहे बेनकाब… फिर पकड़ाया लाखों का गांजा

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : रायगढ़ – रायगढ़ जिले की ओडिसा सीमा पर स्थित अंतर्राज्जीय बेरियर पर पुलिस की सक्रियता से एक के बाद एक गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है और अब तक लगभग डेढ से दो करोड़ रूपये का गांजा तथा तस्करी में प्रयुक्त होनें वाले लाखों के वाहन व दो दर्जन से भी अधिक तस्करों को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।

Advertisement
Advertisement

इसी क्रम में आज एक और बड़ी सफलता बरमकेला पुलिस टीम को मिली जिसमें एक मिनी वेन से गांजे की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लगभग 35 किलो से अधिक का गांजा एवं मिनी वेन को जब्त किया है, जब्त संपत्ति की कीमत लगभग पांच लाख रूपये आंकी जा रही है।

Advertisement

इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने बताया कि ओडिसा की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच से सीमा से लगे थानों को सफलता मिल रही है और आज सुबह एक मिनी वेन से दो तस्करों द्वारा गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा है।

Advertisement

अभिषेक मीना ने बताया कि आज सुबह 05 बजे थाना प्रभारी बरमकेला पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद दो व्यक्ति महिन्द्रा मिनी वेन लांग रंग क्रमांक ओडी 07 व्ही 3564 में उडीसा तरफ से करनपाली होते जिला जांजगीर चाम्पा अवैध गांजा लेकर जा रहे है। इस सूचना के तत्काल बाद बरमकेला थाना प्रभारी धु्रव मारकण्डे ने अपनी टीम के साथ घेरा बंदी करके इन तस्करों को ओडिसा की तरफ से आते हुए दबोच लिया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने बताया कि बेरियर क्रास होनें के बाद वाहन क्रमांक ओडी 07 व्ही 3564 को आते देखकर तथा वाहन को रोककर बारिकी से तलाशी ली गई जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा के पैकेट के उपर सफेद रंग की बोरी चटाई डालकर ले जाते हुए पाया गया। पूछताछ के बाद दोनों तस्करों को 120 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए उनके वाहन में रखा कुल 35 किलो गांजा जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमती 1.75 लाख रूपये तथा मिनी वेन कीमत 3.50 लाख रूपये को जब्त करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बरमकेला थाना प्रभारी धु्रव मारकण्डे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विनोद पुजारी पिता गजेन्द्र पुजारी उम्र 28 साल साकिन किल्लूगांव थाना बालीगुडा जिला कंधमाल उडीसा, गिरिश डिगल पिता अबनी डिगल उम्र 26 साल साकिन बारिकिया थाना बालीगुडा जिला कंधमाल के रहने वाले हैं। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक डी0के0 मारकण्डेय, प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, आरक्षक दिनेश चैहान, पुरूषोत्तम राठौर, मिनकेतन पटेल, कन्हैया चैहान की अहम भूमिका रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button