गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

नकली नागमणि दिखाकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी ठगराज पकड़ाया, बाकी फरार

Advertisement

(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पुलिस को ठगी के मामले को लेकर बड़ी कामयाबी मिली है जहां पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपियों में से एक आरोपी को धर दबोचा है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी तथा वैज्ञानिक विवेचना के द्वारा साइबर टीम के द्वारा जानकारी एकत्र कर उपरोक्त आरोपियों को पहचान कर एक आरोपी संजय कुमार के घर में दबिश देकर उससे (संजय कुमार से) पूछताछ पर उसने पूरे मामले और उसमें शामिल सभी आरोपियों की जानकारी पुलिस को दे दी। लेकिन आरोपी संजय को छोड़कर बाकी आरोपी अपने फरार हो गए।

Advertisement
Advertisement

वहीं पुलिस ने संजय कुमार के पास से ठगी गई कुल रकम 4 लाख रुपए में से 3 लाख 15 हजार 500 रुपए बरामद किये गये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपीयों में (जो कि आपस में रिश्तेदार है) ने मिलकर टावर लगाने के नाम पर एक रिटायर्ड व्यक्ति को टारगेट किया गया। और उससे ठगी करने की योजना बनाई। जहां सबसे पहले प्रार्थी के पास अपने एजेंट राजू साहू और संजय कुमार रवि, भोले उर्फ राजकुमार सूर्यवंशी को भेजा। और चार टावर लगाने के लिए दो डेस मिल जमीन का एग्रीमेंट कराने के लिए राजी किया गया। जिसमे आरोपियों ने प्रार्थी रिटायर्ड टीचर हरिप्रसाद कश्यप के साथ टावर के लिए प्रतिमाह 11000 देने का एग्रीमेंट कराया गया। इसी बीच योजना के तहत एक व्यक्ति आता है और बताता है कि उसकी मा करील तोड़ने जंगल गई थी जहां उसे नागमणि मिली हैं, जिसकी मार्केट वैल्यू 1 करोड़ रुपए है, जिसको उससे 3 लाख रुपए में बेचने की बात करते हुए प्रार्थी को नागमणि दिखाकर उससे 30 लाख रुपए में इस प्रकार का सौदा किया जिसमें 15 लाख रुपए प्रार्थी रिटायर्ड शिक्षक हरिप्रसाद कश्यप को देना था। और 15 लाख रुपए टावर लगाने वाले व्यक्ति को देना था।

Advertisement

योजना के तहत प्रार्थी हरी प्रसाद कश्यप को जलेश्वर के पास बुलाकर उससे 15 लाख रुपए ले लिए। और नागमणि की जगह एक छोटा सा डिब्बा सीलबंद देकर फरार हो गए थे। साथ ही बाद में जब प्रार्थी को पता लगा कि उसके साथ ठगी की गई है तो उसके द्वारा 1 फरवरी 2023 को गोरेला थाने में रिपोर्ट की गई। जिस पर अपराध क्रमांक 38/2023 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। वहीं पुलिस को इन विभिन्न आरोपियों का पता चला है जिसमें से 1:- संजय कुमार रवि पिता काशीराम रवि उम्र 30 वर्ष सरभोक्का थाना पटना जिला कोरिया 2:- अकलेश कुमार पिता धन्नू जार 38 वर्ष कोटेदार थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया 3:- विजय सूर्य पिता गणपत सूर्यवंशी उम्र 27 वर्ष पटना डोर अस्पताल के पास कूड़ेली रोड थाना पटना 4:- विनोद कुमार सूर्यवंशी पिता हंसराज उम्र 30 साल ग्राम बोडार थाना पटना जिला कोरिया 5:-भोले कुमार भास्कर (सूर्यवंशी) पिता शिवबालक भास्कर 20 साल साकिन कसरा कटहर पारा थाना पटना जिला कोरिया के हैं। जिसकी विवेचना की जा रही है बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

Advertisement

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, एसडीओपी अशोक वाटेगावकर, प्रवीण द्विवेदी, युवराज तिवारी, विकास नारंग सहित पुलिस विभाग की टीम उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button