गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

अर्चना पोर्ते ने छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य का कार्यभार संभाला….

Advertisement

(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – न्यू सर्किट हाउस, रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह एवं मान. गणेश ध्रुव, अमृत टोप्पो तथा अर्चना पोर्ते सदस्यगणों का शपथ ग्रहण समारोह भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं सांसद द्वय दीपक बैज एवं फूलो देवी नेताम तथा डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग वर्चुवल रूप से गरिमामाय उपस्थिति में सर्किट हाउस रायपुर में सम्पन्न हुआ।

Advertisement
Advertisement


शपथ ग्रहण समारोह में अनिला भेड़िया मंत्री, महिला एवं बाल विकास ने नव निर्वाचित अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह एवं मान. सदस्यगणों गणेश धु्रव , अमृत टोप्पो तथा मान. अर्चना पोर्ते को शपथ ग्रहण कराया और शुभकामनाऐं देते हुए जनजाति वर्ग के सरंक्षण एवं संवर्धन हेतु दिये गये कर्तव्यों के निर्वहन के सफलता पूर्वक पूरा करने की अपेक्षा की गई।

Advertisement


उक्त शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम , शैलेष नितिन त्रिवेदी अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम, मान. गिरिश देवांगन अध्यक्ष, खनिज विकास निगम, मान. गुलाब कमरो उपाध्यक्ष सरगुजा प्राधिकरण विधायक भरतपुर-सोनहत, यू.डी. मिंज संसदीय सचिव, शिशुपाल शोरी संसदीय सचिव, चिंतामणी महाराज संसदीय सचिव तथा छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान एवं नितिन पोटाई सदस्य वर्चुवल रूप से उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों को समाज के पिछड़े एवं आदिवासी समाज के हितों का ध्यान रखते हुए उनके समग्र विकास हेतु कार्य करना है। यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन में आप लोग खरे उतरेंगे ऐसी आशा मैं करता हूं। विभागीय मंत्री के द्वारा कहा गया कि भानुप्रताप सिंह को आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर उन्हें एक बड़ी जिम्मेदार दी गई है। वे आदिवासी समाज के जमीनी कार्यकर्ता हैं। समाज के लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु वे पूरी लगन एवं निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। ऐसी मैं अपेक्षा करता हूं, साथ ही उन्होंने आयोग के नव नियुक्त सदस्यों को भी शुभकामना ज्ञापित किया।

Advertisement


छत्तीसगढ़ कांगे्रस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा मुख्यमंत्री के द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक पूरा करने एवं आदिवासी समाज के हितों की रक्षा एवं उनके समग्र विकास हित प्रहरी के रूप में कार्य करेंगे ऐसी आशा व्यक्त करते हुए आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों को शुभकामनायें ज्ञापित किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान के द्वारा आयोग की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि आयोग का गठन अनुसूचित जनजातियों से संबंधित शैक्षिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास और कल्याणकारी कार्यक्रमों के गुणात्मक मूल्यांकन तथा उसमें सुधार लाने एवं नये कार्यक्रम लागू करने हेतु राज्य शासन को आवश्यक सुझाव किया गया है। आयोग अपने मूल उद्देश्यों के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है एवं उन्होंने आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सदस्यों को आयोग परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामना ज्ञापित किया।


समारोह के अंत में आयोग के सचिव के.एस. धु्रव के द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आयोग परिवार के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ही अध्यक्ष एवं सदस्यों के गृृहग्राम से भी बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए, न्यू सर्किट हाउस रायपुर में शपथ ग्रहण पश्चात अध्यक्ष एवं सदस्य के छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग में उपस्थित हुए। जहां उन्होंने आयोग की फाइलों में अनुमोदन किया तथा सूरजपुर जिला से आये आवेदकों से भी मुलाकात की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button