राजनांदगांव

घुमका को पूर्ण तहसील दर्जा, विधायक भुनेश्वर बघेल का घुमका आगमन पर किया भव्य स्वागत…..

Advertisement


(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – घुमका को 20 वर्ष पश्चात पूर्ण तहसील का दर्जा मिला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास से तहसील की घोषणा करते ही घुमका ग्राम एवं क्षेत्रवासी में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी मुख्यमंत्री निवास में विधायक भुनेश्वर बघेल के नेतृत्व में घुमका ब्लॉक के व क्षेत्र वासी मुख्यमंत्री निवास पहुँचे। और जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान मौजूद रहे। मुख्यमंत्री बघेल से वार्ता लाप करते हुए नवनीत सिंह, घुमका सरपंच, फूलमती वर्मा, जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू व विधा.प्रति.चंद्रेश वर्मा किसानो के योजना, और घुमका को तहसील बनाने की मांग को अपने अपने उद्बोधन में रखा,नवाज़ भाई ने भी भूपेश सरकार की योजनाओं को बताया और साथ ही विधायक भुनेश्वर बघेल ने अपनी बात रखी और कहा की अभी भूपेश बघेल ने ढाई वर्ष में जो दिया और अभी बाकि बचे ढाई वर्ष इनके पिटारे से बहुत कुछ योजनाए निकलेगी,तहसील की मांग को भी रखा तत् पश्चात मुख्यमंत्री ने उसी मंच से घुमका को पूर्ण तहसील की घोषणा की और सभी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Advertisement


दूसरे दिन घुमका आगमन पर क्षेत्रवासी, ब्लॉक पदाधिकारी द्वारा विधायक भुनेश्वर बघेल का जोरदार स्वागत किया, फटाको की आवाज भुनेश्वर बघेल का आभार वाले नारों और पुष्प गुच्छ से स्वागत साथ ही ढ़ोल नगाड़े के साथ प्रवेश द्वारा से बस स्टॉप के मंच में स्वागत और सम्मान के साथ विधायक को लाया गया स्वागत और उद्बोधन की घड़ी में सभी ने मुख्यमंत्री बघेल और विधायक भुनेश्वर बघेल का आभार व्यक्त किया बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा की घुमका मेरा घर है और मुछे इस क्षेत्र की जनता ने जिला पंचायत के चुनाव,और विधानसभा के चुनाव में जो आशीर्वाद दिया उसी का परिणाम हैं मैं ज़ब घुमका उप तहसील की घोषणा मेरे गांव(बिरेझर )से हुई तब मुछे ये नहीं पता था की इसे पूर्ण तहसील बनाने में मेरा योगदान रहेगा और उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और घुमका क्षेत्र के आम जनता को इस स्वागत सम्मान के लिए धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू द्वारा किया गया कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष रतन यादव,पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी,वरिष्ठ नेता के.के. दुबे,सरपंच फूलमती वर्मा,युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ वैष्णव,चन्द्रेश वर्मा ने संबोधित किया नवनीत सिंह ने आभार प्रगट किया मुख्यमंत्री निवास में, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, रतन यादव, सरपंच फूलमति वर्मा, चन्द्रेश वर्मा, जन.सभा. ओमप्रकाश साहू, जनपद सदस्य हंसा सिन्हा, जनपद सद.गीतालाल वर्मा, ओमप्रकाश साहू , जयकुमार वर्मा, दिनेश पुरानिक, नवनीत सिंह, कमल बंजारे,राकेश वर्मा,महेन्द्र सिन्हा, गंभीर साहू, राजेश सान, कमलनारायण साहू, ललित चन्तारे, गिरीश साहू,गंभीर साहू,अखिलेश दुबे राजेशसान, रमाकांत साहू,पप्पू नेताम, आभार कार्यक्रम में, के. के. दुबे, पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी एवं सभी क्षेत्र व घुमका वासियो की उपस्थित रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button