बिलासपुर

लुतरा शरीफ दरगाह के सज्जादानशींन हाजी मान खां के निधन के बाद, किनकी हुई ताजपोशी..?

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – प्रदेश के मशहूर दरगाह सूफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह लुतरा शरीफ के सज्जादानशींन हाजी मान खां के निधन के बाद उनके स्थान पर बड़े बेटे मोहम्मद उस्मान खान की ताजपोशी हुई। दरगाह परिसर के समा महफ़िल हाल में बुधवार की रात 9 बजे आयोजित “जलसा ए सीरतुन्नबी” कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समाज के धर्मगुरू हजरत अल्लामा मोहम्मद राशिद मक्की मियां किछौछा शरीफ (उप्र) व मदरसा जामेअतुल अरबिया सुल्तानपुर (उप्र) के प्रिंसिपल हजरत अल्लामा मोहम्मद अहमद वारसी ने उनकी दस्तारबंदी करके रस्म की अदायगी को अंजाम दिया। इस दौरान अपनी तकरीर में अल्लामा राशिद मक्की मियां साहब ने कहा कि दुनिया वालो के डर को छोड़कर सिर्फ अल्लाह से डरो..क्योंकि वही हम सबका मालिक है, जिसने इस पूरी कायनात का निर्माण किया है। हम सबको बुराई के रास्ते को त्यागकर अच्छाई की डगर पर चलना होगा। तब कहीं जाकर हमे हमारी मंजिल मिलेगी। हजरत मोहम्मद अहमद वारसी साहब ने कहा, सूफी संत औलिया, अल्लाह के नेक बंदे होते है और सूफीवाद पर चलने वाला कभी गलत रास्ते पर नही चल सकते.. इसलिए हमें चाहिए कि खुदा के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए पूरे मुल्क में अमन का पैगाम दें। कार्यक्रम में मशहूर शायर शकील आरफी फर्रुखाबादी ने अपने खूबसूरत अंदाज़ में नात और मनकबत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मौलाना जहीरुद्दीन रायपुर ने किया।

Advertisement
Advertisement

ताजपोशी के बाद उस्मान ने सभी का अभिवादन किया स्वीकार

Advertisement

सज्जादानाशीन पिता हाजी मान खां के निधन के पश्चात उनके स्थान पर मिली नई जिम्मेदारी के बाद मोहम्मद उस्मान खान ने रस्मे दस्तारबंदी के बाद दरगाह के सभी खादिम,मुस्लिम जमात और वहां उपस्थित लोगो का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया।

Advertisement

नब्बू गौटिया के परिवार ने भी किया दस्तारबंदी गले मिलकर दी बधाई

कार्यक्रम के बाद नब्बू गौटिया के परिवार ने उस्मान खान का फूलमाला और दस्तारबंदी कर सम्मानित किया। दादी अम्मा के खादिम अब्दुल वहाब खान,फिरोज खान, अशद खान ने दादी अम्मा की दरगाह से लाये दस्तार को गले मे डालकर बधाई दी।

उस्मान खान मुस्लिम की, पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया की छ.ग. यूनिट के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त हुए

दस्तारबंदी के बाद मंच से ही मोहम्मद उस्मान खान को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के छ.ग. यूनिट में प्रदेश उपाध्यक्ष पद की नियुक्ति पत्र धर्मगुरु अल्लामा मोहम्मद राशिद मक्की मियां के हाथों दी गई। इस दौरान बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना मोहम्मद जहीरुद्दीन, जनरल सेक्रेट्री मौलाना अमीर बेग विशेष रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button