गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

फिट इंडिया रन के तहत स्वतंत्रता दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन…..

Advertisement

(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – भारत की स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू और केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 774 जिलों मैं 13 अगस्त 2021 से 2 अक्टूबर 2021 की अवधि में फिट इंडिया रन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के स्वतंत्रता दौड़ के उपरांत जिले के 75 कस्बा और गांव में नेहरू युवा केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना एवं युवा क्लब पदाधिकारियों द्वारा 75 विभिन्न ब्लॉकों के कस्बों व गांवों में दौड़ के कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी राहुल सैनी के नेतृत्व में शासकीय बहू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड, पूजा श्री टॉकीज से होते हुए गढही, पुरानी बस्ती, बजरंग चौक होते हुए मल्टीपरपज हाई सेकेंडरी स्कूल में समापन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी, जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, एसडीएम पेंड्रारोड डिगेस पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय, जिला युवा समन्वयक राहुल सैनी, मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री डहरिया, की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। फिट इंडिया रन के तहत स्वतंत्रता दौड़ प्रतियोगिता को झंडा दिखाकर शुभारंभ किया गया। वही इस शुभारंभ कार्यक्रम में कलेक्टर नम्रता गांधी के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा की अभी हाल ही में ओलंपिक गेम्स का समापन हुआ है। इस ओलंपिक गेम्स में बहुत सारे पदक देश को मिले हैं। वहीं उन्होंने कहा कि फिटनेस हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है हमें स्पोर्ट्स के साथ ही व्यायाम करें ताकि हम स्वस्थ एवं निरोग रह सके। वही कार्यक्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम सबको अपने फिटनेस पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाना चाहिए साथ ही हमें कम से कम आधे घंटे कोई भी फिजिकल एक्टिविटी करें जिससे हम स्वस्थ रह सकें।

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा अपने परिवारों एवं और लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। वही कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक राहुल सैनी के द्वारा नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं कार्यक्रम के विषय पर जानकारी दी गई। वही समापन कार्यक्रम में मरवाही विधायक केके ध्रुव, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान, ओमप्रकाश बंका, मल्टीपरपज हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री डहरिया, जिला युवा समन्वयक राहुल सैनी की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमें मरवाही विधायक केके ध्रुव ने कहा की नेहरू युवा केंद्र युवाओं के साथ ही समाज एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती है। साथ ही युवाओं के द्वारा असेंबली हॉल को बेहतर बनाए जाने की मांग को विधायक ने कहा कि जल्द ही असेंबली हॉल को बेहतर बनाने के लिए तत्परता के साथ कार्य करूंगा। वही नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा की यह संगठन युवाओं के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिसमें युवा डेवलपमेंट के साथ के विभिन्न कार्यों को करने में सक्षम रहता है।

Advertisement

वही इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मरवाही विधायक केके ध्रुव, जिला कलेक्टर नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, अनु विभागीय दंडाधिकारी राजस्व डिगेस पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान, ओमप्रकाश बंका, राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय, मल्टीपरपज हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री डहरिया, जिला युवा समन्वयक राहुल सैनी, के साथ ही बड़ी संख्या में युवा एवं युवती शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button