बिलासपुर

फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चार खिलाड़ियों का नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन….

बिलासपुर – शहर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम व पुलिस मैदान में 3 अक्टूबर से राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता अंडर-14 बालक वर्ग ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें बिलासपुर संभाग में आने वाले 7 जिले रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, सक्ति, पेंड्रा एवं बिलासपुर से 120 खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर अपने क्रिकेट हुनर का परिचय दिया था। इसमें प्रदेश के 16, जबकि शहर के चार खिलाड़ियों का नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। चयनित होने वाले खिलाड़ियों में आयानवीर सिंह भाटिया, आर्यन सिंह, हर्षित सिंह, अक्षत श्रीवास्तव शामिल हैं। ये चारो खिलाड़ी लगातार फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

Advertisement

आयान प्रदेश के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

Advertisement
Advertisement

अंडर-14 नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में 11 वर्षीय नगर के आयानवीर सिंह भाटिया प्रदेश के सबसे कम आयु के खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ठ खेल कौशल का परिचय देते हुए सरगुजा जोन के खिलाफ 2 विकेट, रायपुर जोन के विरुद्ध 3 विकेट, बस्तर जोन के विरुद्ध 5 विकेट सहित कुल 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। इसके साथ ही उन्होंने बस्तर जोन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 गेंद में नाबाद 62 रन भी बनाए थे। उन्होंने पूरी प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करने के साथ बिलासपुर जोन को उप-विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे बिलासपुर जोन की टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक पारी में पांच विकेट और अर्धशतक लगाया था। इसी के आधार पर उनका नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में सिलेक्शन हुआ है। उनके कोच ने बताया कि आर्यन क्रिकेट की बारीकियों को बखूबी पहचानते हैं। वे मैदान के हर छोर पर शाट लगाने में माहिर हैं। इसके अलावा वे अपनी लेग स्पिन बालिंग से बल्लेबाज काे छकाने में भी पीछे नहीं हटते। एकेडमी द्वारा चयनित अन्य बच्चों के उज्जवल भवष्यि की कामना करते हुए उन्हें नेशनल खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button