बिलासपुर

कांग्रेस के जिस समर्पित जमीनी कार्यकर्ता जुगरू अवस्थी के इलाज में लापरवाही को लेकर पंकज सिंह पर हुई एफआईआर, सिम्स की लापरवाही से गयी उसकी जान, अब रह गए पीछे अब कुछ सवाल

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – आखिरकार सिम्स की लापरवाही से आज जुगनू अवस्थी के नाम से बिलासपुर में प्रसिद्ध रवि शंकर अवस्थी का निधन हो गया। स्वर्गीय जुगरु अवस्थी का निधन सिम्स की अव्यवस्था और लापरवाही को उजागर कर रही हैं, शायद सही समय पर एमआरआई और उपचार मिल जाता तो आज रवि शंकर अवस्थी (जुगरू) हम सभी के बीच होते हैं। रोजाना ना जाने कितने गरीब,बेबस सिम्स की लापरवाही, अव्यवस्था की सजा भुगत रहे हैं,आज इस कड़ी में रवि शंकर अवस्थी का भी नाम जुड़ गया। बताते चले कि रवि शंकर अवस्थी के लिए प्रदेश कांग्रेस सचिव, स्वास्थ्य मंत्री के करीबी पंकज सिंह कुछ दिनों पहले सिम्स कर्मचारी पर जमकर अपना गुस्सा निकाला था,जिसे लेकर दूसरे दिन पंकज सिंह पर एफआईआर तक हुई ,इस एफआईआर को लेकर शहर में काफी गहमागहमी देखने को भी मिली। आखिरकार सिम्स की लापरवाही की वजह से रवि शंकर अवस्थी का निधन हो गया. हां यह बता दें कि श्री झुमरू उर्फ रवि शंकर अवस्थी बीते 30 सालों से भी अधिक समय से कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। और किसी रूप में उन्हें कांग्रेस के नेताओं समेत पूरा बिलासपुर शहर जानता रहा है। लेकिन उनके परिवार व दोस्तों के सामने कुछ सवाल रह गए..

Advertisement
Advertisement

1 एमआरआई मशीन ठीक होने के बाद भी आखिर क्यों 3 से 4 घंटे बाद मरीज की एमआरआई हुई?

Advertisement

2 मिली जानकारी अनुसार एमआरआई मशीन की कीमत 16 करोड़ हैं, आखिर क्यों 16 करोड़ की मशीन को सिम्स में केवल 2 घंटे ही चलाया जाता हैं?

Advertisement

3 सिम्स आने वाले मरीजों के परिजनों को क्यों सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता

4 सबसे महत्वपूर्ण और सोचने वाली बात कांग्रेस के सरकार में अगर कांग्रेसियों को ही अपने परिजनों,दोस्तो,पड़ोसी के ईलाज के लिए कर्मचारियों से उलझना, लड़ना पड़ रहा हैं तो इससे समझा जा सकता हैं सिम्स आने वाले आम लोगों को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता होगा?

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button