देश

मशहूर बॉडी बिल्डर जो लिंडनर का 30 साल की उम्र में निधन…..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : जर्मन बॉडी बिल्डर और यूट्यूब स्टार जो लिंडनर का 30 साल की उम्र में निधन हो गया. लिंडनर की मौत के बाद  उनके दोस्त नोएल डेज़ेल ने कहा, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले जो. मैं अब भी आपके जवाब के इंतजार में अपना फोन चेक करता रहता हूं ताकि हम जिम में मिल सकें.’

Advertisement
Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं टूट गया हूं भाई, आपने हमारे लिए अपनी बाहें खोल दीं थी, आपने हमें जीवन और सोशल मीडिया के बारे में बहुत कुछ बताया. मेरे और दूसरों के प्रति आपकी उदारता हमेशा मेरे साथ रहेगी.’ बता दें कि जो लिंडनर ने अभिनेत्री रश्मिका मंधाना की फिल्म Pogaru में भी काम किया था.

Advertisement

गर्लफ्रेंड ने बताया दुनिया का सबसे अच्छा इंसान

Advertisement

वहीं  जो लिंडनर की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड भी टूट गईं. जो की प्रेमिका immapeaches ने इंस्टाग्राम पर उन्हें याद करते हुए लिखा, जो हर किसी के लिए बहुत अच्छा था. एन्यूरिज्म की वजह से उसका निधन हो गया, मैं उसके साथ कमरे में थी. उसने मेरे गले में वो हार पहनाया जो उसने मेरे लिए बनाया था. फिर हम बस गले लगकर लेटे हुए थे. वो शाम में जिम में नोएल से मिलने जाने के समय का इंतजार कर रहे थे.

उनकी गर्लफ्रेंड ने अपने इंस्टापोस्ट में आगे लिखा, ‘वह मेरी बाहों में था, तीन दिन पहले उसने कहा था कि उसकी गर्दन में दर्द है. हमें वास्तव में इसका एहसास तब हुआ जब बहुत देर हो चुकी थी. इस वक्त मैं ज्यादा कुछ नहीं लिख सकती.’

जो की प्रेमिका immapeaches  ने आगे कहा, ‘मेरा विश्वास करो यह आदमी जितना आप जानते हैं उससे कहीं अधिक अच्छा था. वह बहुत मधुर, दयालु, मजबूत और कड़ी मेहनत करने वाला वफादार और ईमानदारी वाला स्मार्ट लड़का था.’

उन्होंने अपने प्रशंसक को प्रेरित करने के लिए बहुत काम किया है. वो लोगों को प्रेरणा दे रहे थे  इसलिए उन्हें लगता था कि वो आराम नहीं कर सकते या हार नहीं मान सकते.

जो को हुई थी ये बीमारी

बता दें कि एन्यूरिज्म एक खतरनाक बीमारी होती है जिसे हिन्दी में धमनी विस्फार या धमनीस्फीति भी कहते हैं. यह बीमारी आमतौर पर मस्तिष्क, पैर और पेट में होती है. भारत में इस बीमारी के बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है जिस वजह से हर साल हजारों लोग इस बीमारी के शिकार होते हैं.

एन्यूरिज्म के लक्षण क्या हैं?

इस बीमारी के लक्षणों का पता लगाना बहुत मुश्किल होता है और बाहर से ये दिखाई नहीं देते हैं. इस बीमारी में शरीर के किसी हिस्से से अचानक खून निकलना, दिल की धड़कन बढ़ जाना, नसों में तेज दर्द महसूस होना, चक्कर आना और सिर घूमना, आंख के ऊपर या नीचे दर्द होना जैसे प्रमुख समस्याएं होती हैं.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button