बिलासपुर

आस्था के साथ हो रहा खिलवाड़….गोलबाजार स्थित 100 साल से अधिक पुराने मंदिर परिसर में हो रहा जूते चप्पल का व्यापार, देखिए VIDEO

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ सुशांत सिंह ठाकुर) : बिलासपुर – गोलबाजार में ऐतिहासिक मंदिर को कब्जा होने से बचाने और इसके जीर्णोद्धार के लिए हिन्दू समाज के लोग एक जुट हो गए है। गोलबाजार के अन्दर स्थित मंदिर करीब 100 साल से अधिक पुराना है। जिस पर कब्जा कर वहां अवैध रूप से पुजारी के पुत्र द्वारा दुकानों का संचालन कराया जा रहा है।

गोलबाजार के 100 साल पुराने मंदिर का सही तरीके से रख रखाव नहीं होने के कारण यह जर्जर हो चुका है। इस मंदिर के आस पास लोगों ने कब्जा भी कर लिया है।यहां के पुजारी का बेटा निगम के अधिकारियों से सांढ गांठ कर मंदिर को किराये पर चढ़ा दिया है। सबसे खराब बात ये है कि मंदिर परिसर से जूते चप्पल का व्यापार किया जा रहा है। यहां ना सिर्फ आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है..बल्कि जर्जर मंदिर को व्यापार का अड्डा भी बना दिया गया है। मंगलवार को हिन्दू समाज के सदस्यों ने यहां पहुँचकर जमकर प्रदर्शन किया।

बाईट – राजा पाण्डेय

उनका कहना है कि गोलबाजार के इस ऐतिहासिक हनुमान मंदिर को जूते चप्पल का दुकान बना दिया गया है। इस षड़यंत्र के पीछे निगम की भूमिका है। उन्होंने बताया कि पुजारी पुत्र सुरेश तिवारी ने निगम प्रशासन की संपत्ति मंदिर को अपना बताकर कब्जा कर लिया है। हिन्दू समाज के सदस्यों ने मंदिर को कब्जा मुक्त कराने और कब्जाधारियों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए निगम आयुक्त और कोतवाली थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत दी है।

बाईट – प्रिंस वर्मा

नाराज लोगों ने बताया कि मंदिर सार्वजनिक संपत्ति है। इस पर निगम प्रशासन का अधिकार है। बावजूद इसके कथाकथित पुजारी का बेटा मंदिर के सामने जूता चप्पल का बाजार लगाने वाले से 40 हजार रूपये प्रति माह किराया लेता है। सब कुछ जानते हुए भी निगम प्रशासन मौन है। सदस्यों ने कहा कि शिकायत के बाद भी यदि प्रशासन के लोग आस्था का सम्मान नहीं किया तो हम इसका ना केवल पुरजोर विरोध करेंगे बल्कि उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button