अंतरराष्ट्रीय

सब हैरान हो गए जब मैच खत्म होते ही हांगकांग के खिलाड़ी ने प्रेमिका को किया प्रपोज

(शशि कोन्हेर) : भारतीय टीम ने हांगकांग को 40 रन से हराकर एशिया कप 2022 के सुपर-4 में जगा बना ली है। भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए। वहीं, जवाब में हांगकांग कीटीम 5 विकेट गंवाकर 152 रन ही जुटा सकीं।

Advertisement

भले ही हांगकांग टीम मैच हार गई लेकिन उन्होंने बेहतरीन खेल खेलकर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। हार के बाद हांगकांग टीम के खिलाड़ी किंचित शाह ने कुछ ऐसा किया जिसने हांगकांग की टीम के साथ-साथ उन्होंने अपनी गर्लफ्रैंड का भी दिल जीत लिया।

Advertisement
Advertisement

किंचित शाह ने किया प्यार का इजहार
दरअसल मैच खत्म होने के बाद किंचित शाह सीधे स्टेंड की ओर रवाना हो गए जहां उनकी गर्लफ्रैंड मैच देख रही थीं। किंचित उनके पास पहुंचे और घुटनों पर बैठकर गर्लफ्रैंड के आगे प्यार का इजहार किया और प्रपोज किया। यह उनकी गर्लफ्रैंड के लिए सरप्राइज था, जिसे देखकर उनकी गर्लफ्रैंड हैरान रह गईं। इस दृश्य को देखकर पूरी हांगकांग टीम उत्साह से तालियां बजा रही थी।

Advertisement

कमेंटेटर भी बने इस पल के गवाह
उनकी गर्लफ्रैंड ने किंचिंत के आगे हाथ बढ़ाया और प्रपोजल को स्वीकार करते हुए उन्होंने अंगूठी पहने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। किंचित ने फिर अंगूठी गर्लफ्रैंड की अंगुली में पहना दी। इस दृश्य को बिग स्क्रीन के जरिए कमेंटेटर गौतम गंभीर, संजय बांगड़ और शो होस्ट जतिन सप्रू भी देखकर मंत्रमुग्ध रह गए। बता दें कि किंचित शाह ने 28 गेंदों 30 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल है। हांगकांग की ओर से बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।

Advertisement

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल

सूर्यकुमार यादव के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से भारत ने दुबई में बुधवार को एशिया कप टी-20 के मैच में हांगकांग को 40 रनों से हराकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में नाबाद 68 रनों की पारी खेली और उनकी पारी की मदद से भारत ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार ने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के जड़े।

सूर्यकुमार का अच्छा साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दिया जिन्होंने 44 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, कोहली ने इस दौरान एक चौका और तीन छक्के जड़े। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 98 रनों की नाबाद साझेदारी की। कोहली ने अपने करियर का 31वां टी-20 अर्धशतक लगाया तो सूर्यकुमार ने छठां टी-20 अर्धशतक जड़ा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button