अम्बिकापुर

खुश गवार माहौल में मनाया गया ईद- ऐ- मिलादुन्नबी


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+ (सरगुजा)सदियों पुरानी चली आ रही परम्परा को कायम रखते हुए स्थानीय मुस्लिम कौम के लोगों ने ईद- ऐ- मिलादुन्नबी का पर्व पूरे अकीदत के साथ खुश गवार माहौल में 28 सितम्बर दिन गुरुवार को मनाया। रवायत के मुताबिक जामा मस्जिद में एकत्रित सम्प्रदाय के लोगों ने नमाज अदा किये एक दूसरे से गले लगकर ईद- ऐ- मिलादुन्नबी का मुबारकबाद दिया। यह त्योहार खास त्योहारो में शुमार है। अल्लाह के आखिरी दूत पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म दिन को याद दिलाता है। जन्मदिन को ईद -ऐ- मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है।

Advertisement


इस दिन पूरी रात प्रार्थना सभाएं होती है कुरान शरीफ की आयतें पढ़ी एवं सुनाई जाती है गरीब जरूरतमंदो मज़लूम बेसहारों को कपड़े पैसे भोजन आदि तकसीम किया जाना त्योहार की खासियत रही है।
इसी कड़ी में नगर के अजूमन गौसिया कमेटी ने जामा मस्जिद से जुलूस निकाला । जुलूस का काफिला पैलेस रोड पठान पुरा थाना रोड बस स्टैंड होते हुए नगर के विभिन्न गलियों से गुजरते हुए पुनः जामा मस्जिद पहुंच कर मुकम्मल हुई।
जुलूस में बच्चे बुजुर्ग शामिल रहे।
12 बजे मिलाद शरीफ का आयोजन हुआ। इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर अपने घरों मस्जिद को सजाकर
खुशी का इजहार किया।
मस्जिद के इमाम अमीरूल कादरी के द्वारा नात खानी एवं तकरीर किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने सजदा- ऐ -इबादत में अल्लाहताला से आपसी भाईचारे देश के अमन चैन खुशहाली के लिए दुआए मांगे। बाहर से आये मुकरीर असगर मिस्बाही के द्वारा बेहतरीन तकरीर किया गया। लंगर का भी इंतजाम रहा।
इस मौके पर अंजुमन गोसिया कमेटी के सदर हाजी कयामुद्दीन अंसारी नायब सदर हाफिज शाकिर खजांची समीम खान नैमूल हक कादरी मोहम्मद शमीम नुसरत खान साबिर अंसारी नूर आफताब आसिफ नूर शाहबाज खान अल्ताफ इनायत सिराज साहिल आसिफ खान एवं अन्य मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे ।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button