बिलासपुर

प्रॉपर्टी डीलर के हाईप्रोफाइल अपहरण का मामला तीन गिरफ्तार, हत्या के मामले का एसएसपी ने किया खुलासा

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी के हाईप्रोफाइल अपहरण का मामले मे 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है .. आरोपियों में पति-पत्नी व युवक का दोस्त शामिल है .प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी आरोपी महिला संतोषी वर्मा के साथ अम्बिकापुर गया था .. आरोपी भिलाई के रहने वाले है .. आरोपी महिला ने प्रॉपर्टी डीलर को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में बहलाकर अपने करीब आने का प्रलोभन दिया, और उसके बाद पति पत्नी मिलकर अपहृत प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी को किया ब्लैकमेल करने लगे और 10 लाख की फिरौती मांगी, और आरोपी का एटीएम कार्ड लिया, पिन पूछा व मोबाइल लूटी पेटीएम की भी ली जानकारी.. बाद में प्रॉपर्टी डीलर की तीनों ने एक राय होकर हत्या कर केशकाल घाटी में बॉडी को फेंका दिया .. फिर पुलिस को चकमा देने के लिए कोंडागांव, हैदाराबाद, मथुरा से दिल्ली तक गए, शनिवार को SSP पारुल माथुर ने पुरे मामले का खुलासा किया मृतक सकरी थाना क्षेत्र के आसमा सिटी का रहने वाला था.

Advertisement

आरोपियों का नाम : 01. हेमंत साहू पिता नरेश साहू उम्र 33 साल साकिन विश्वबैंक कालानो , भिलाई – 03 , थाना पुरानी भिलाई , जिला दुर्ग ( छ.ग. )

Advertisement
Advertisement

02. श्रीमती संतोषा वर्मा उर्फ पूजा वर्मा पति हेमंत साहू उम्र 35 साल साकिन विश्वबैंक कालानो , भिलाई – 03 , थाना पुरानी भिलाई , जिला दुर्ग ( छ.ग. )

Advertisement

03 . गणेश यादव उर्फ सोनू पिता शंकर यादव उम्र 22 साल साकिन विश्वबैंक कालानो , भिलाई- 03 , थाना पुरानी भिलाई , जिला दुर्ग ( छ.ग. )

Advertisement

घटना का कारण – आरोपी हेमंत साहू भिलाई का निवासी है एवं जुआ सटटा का कार्य करता है तथा वर्तमान में अत्याधिक कर्ज होने से परेशान था जो अपने पत्नी संतोषी वर्मा के साथ माह अक्टूबर से लगातार बिलासपुर आकर नौकरी की तलाश कर रहा था अक्टुबर माह में आरोपी हेमंत साहू एवं संतोषी वर्मा का मुलाकात वकील अंसारी से भाटापारा के एक पेट्रोल पम्प में हुआ आरोपीगण द्वारा वहा जाकर मृतक वकील अंसारी से काम मांगने पर वकील अंसारी ने अपने आप को पेट्रोल पम्प का मालिक बताया उसी दिन से आरोपी पति पत्नी के मन में पैसे की जरूरत और लालच आने से दोनो ने मिलकर वकील अंसारी को योजनाबद्ध तरीके से ब्लेकमेल करने का योजना बनाया । दिनांक 03.11.2022 को तय योजना के अनुसार आरोपिया संतोषी वर्मा मृतक वकील अंसारी के वाहन में बैठकर अंबिकापुर गयी जिसके पीछे आरोपी हेमंत साहू एवं गणेश यादव भी अपने गाडी डस्टर सफेद रंग से पीछा करते जा रहे थे और मृतक को रास्ते में ही संदिग्ध अवस्था में पकड़कर ब्लेकमेल करने की योजना थी किन्तु आरोपियों के गाड़ी का स्पीड कम होने से योजना असफल हो गई और मृतक वकील अंसारी आरोपिया संतोषी वर्मा के साथ अंबिकापुर पहुंचने के बाद होटल में रूक गये । दिनांक 04.11.2022 को मृतक वकील अंसारी आरोपिया संतोषी वर्मा के साथ जब बिलासपुर आने निकला तब आरोपी हेमंत साहू एवं गणेश यादव पीछा करते बिलासपुर तक पहुंचे सेंदरी मोपका बाईपास कोनी रोड में मृतक वकील अंसारी द्वारा अपने कार को रोकने पर आरोपी हेमंत साहू एवं गणेश यादव द्वारा गाड़ी के पास पहुँचकर मृतक वकील अंसारी को संदिग्ध स्थिती मे देखकर अवैध संबंध बनाये हो कहकर धमकी देकर पैसे की मांग कर ब्लेकमेल करने लगे , जिसका विरोध मृतक द्वारा करने पर मृतक एवं आरोपीगणो के बीच हाथापाई हुयी और आरोपीगण द्वारा अपने हाथ में रखे पेपर कटर से वकील अंसारी के उपर हमला किये और उसे अपने वाहन में बैठाकर बिलासपुर से बलौदाबाजार होकर केशकाल की ओर गये तथा रास्ते में ही मृतक से मृतक का एटीएम एवं पासवर्ड , फोन पे का युपीआई कोड प्राप्त कर लिये थे तथा पुलिस को गुमराह करने की नियत से मृतक के खाता से आहरण कर रहे थे । मृतक की मृत्यु रास्ते में हो जाने से मृतक वकील अंसारी को केशकाल घाटी के नीचे फेंक देना अपने अपने कथन में बताये है । आरोपियों द्वारा अपहृत वकील अंसारी की हत्या कर शव को केशकाल जंगल मे फेंके जाने की स्वीकारोक्ति के पश्चात् बिलासपुर पुलिस द्वारा जिला कोण्डागांव पुलिस से संपर्क कर घटना के संबंध में जानकारी मांगी गयी जिसमें यह ज्ञात हुआ कि कोण्डागांव जिला के केशकाल थाना क्षेत्र के केशकाल जंगल में दिनांक 11.12.2022 को एक अज्ञात पुरूष का क्षत विक्षत शव मिलने पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया था उक्त अज्ञात शव की फोटोग्राफ को मंगाकर अपहृत की पत्नी को दिखाने पर अज्ञात शव के कलाई में बंधे हाथ घड़ी को देखकर अपने पति की घडी होना बताया तथा शव को वकील अंसारी के रूप में पहचान की है । केशकाल पुलिस के द्वारा मर्ग जांच में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है जिसमे मृत्यु के कारणो के संबंध में रासायनिक परीक्षण के पश्चात बताया जाना लेख किया गया है । सभी आरोपीगणो को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अग्रिम विवेचना कार्यवाही की जा रही है ।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक , ए.सी.सी.यू. प्रभारी धर्मेन्द्र वैष्णव , उ.नि. अजय वारे प्रभाकर तिवारी , सउनि हेमंत आदित्य जीवन साहू , प्र . आर . राजेश्वर क्षत्री आर . हेमंत सिंह ( डी.एस.बी. ) , आर . 1490 सुनील सूर्यवंशी , आर 1264 मालिक राम साहू एवं महिला आरक्षक 949 सुनीता ध्रुवे का विशेष योगदान रहा ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button