बिलासपुर

सतीश जैन द्वारा निर्देशित दिलेश साहू व अनिकृति चौहान अभिनीत फिल्म “चल हट कोनो देख लिही” 13 मई से प्रदर्शन….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने सिल्वर जुबली डॉयरेक्टर सतीश जैन की आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म चल हट कोनो देख लिही” 13 मई को बिलासपुर के शिव सिनेमाघर एवं सिटी 36 मॉल सहित छत्तीसगढ़ के 55 सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित होने जा रही है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए निर्माता, निर्देशक सतीश जैन ने बताया कि विगत वर्षो में हंस झन पगली फंस जाबे ने 100 दिन पार किया था। आने वाली फिल्म “चल हट कोनो देख लिही को देखने के लिए दर्शक लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है, “चल हट कोनो देख लिहि के गाने लोगों के जुबान में पॉपुलर हो रहे हैं.. गाने देखते ही देखते लाखो व्यू पार कर चुके है, इंस्टाग्राम में सभी गानों को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है एवं बहुत लोग इस फिल्म के गानों की रील्स बनाकर सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल कर रहे है. इस वक्त हर मोबाइल पर फिल्म चल हट कोनो देख लिही” के गाने देखे जा रहे है. फिल्म में अनिकृती चौहान और दिलेश साहू की केमेस्ट्री खूब जम रही है, फिल्म में रजनीश झांझी, अंजलि चौहान, प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, अनुराधा दुबे, मनोज वर्मा, डॉ. अजय सहाय, हेमलाल कौशल, उपासना वैष्णव, तेजराम साहू, मनोज जोशी, सलीम अंसारी, क्रांति दिक्षित, अशुल अवस्थी, तुषार कांत शर्मा, जानसन अरुण (लंबी), शैलेश साथ छोटेलाल साहू, राजू शर्मा, सलीम खान, उषा विश्वकर्मा, सुबत दादा, अनुपम भार्गव, राजेंद्र कपूर, जयराम भगवानी, पुष्पांजलि शर्मा, मनीषा वर्मा, पूजा देवांगन, आराध्या सिन्हा, रिया साहू, संगीता निषाद, संध्या यर्मा, जागृति सिन्हा, सलिनी विश्वकर्मा, प्रतिभा राजपूत, रुचिका कांबोज, विशाल साहू ये सभी कलाकार मुख्य सहायक अभिनेता, अभिनेत्री के रूप में नजर आयेंगे।

Advertisement
Advertisement

इस फिल्म के कथा, पटकथा एवं गीतकार सतीश जैन का है, संवाद वीरू ठाकुर का है, म्यूजिक सुनील सोनी का है, गानों में स्वर दिया है सुनील सोनी, अनुपमा मिश्रा, अल्का चंद्राकर, परगनिहा, नितिन दुबे है, कोरिओग्राफी निशांत उपाध्याय चंदन दीप है, और एक्शन स्व. अन्दलीय पठान का दिखाई देगा. कार्यकारी निर्माता टिकेश्वर साहू है, कैमरा में कमाल दिखाया है तोरण राजपूत ने और कॉस्ट्यूम डिजाइन किया है सरिता जैन ने और मुख्य सह निर्देशक भूपेंद्र चदनिया है असिस्टेंट डायरेक्टर में मनोज कुमार पाण्डेय, रूनझून जैन, दिपक कुरै है, प्रोडक्शन डिजाईन आलेख चौधरी ने किया है, एसोसिएट डायरेक्टर सलीम अंसारी जी है, पोस्ट प्रोडक्शन स्वप्निल डिजिटल स्टूडियों रायपुर में हुआ है, इस फिल्म के गाने भी सतीश जैन की पिछली फिल्म जैसे ही कर्णप्रिय बने है इस फिल्म का म्यूजिक ए.वी. एम. गाना चैनल पर रिलीज हो चुका है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button