बेतहाशा बढ़ती महंगाई और केंद्र की नाकामी के खिलाफ आज भी कांग्रेस ने निकाली जन जागरण पदयात्रा, तीन कानूनों की वापसी पर, जताई खुशी और बांटी मिठाइयां..

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी 04 के नेतृत्व में रेल्वे परिक्षेत्र में केंद्र सरकार की विफलता ,बढ़ती महंगाई और भूपेश सरकार की उपलब्धि को जन जन तक पहुंचाने के लिए “जन जागरण अभियान पद यात्रा “निकाली । कांग्रेसजनों ने गुरुनानक जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर गुरुद्वारा में मत्था टेका । कांग्रसजन हेमू नगर सिंधु भवन से प्रारम्भ होकर वार्ड 44 और 45 में पदयात्रा की।

पदयात्रा के पूर्व कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून को वापस लेने को देश के किसानों और कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत मानते हुए मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीति को देश की जनता सफर कर है ,अब समय आ गया है , किसानों के नक्शेकदम में चलकर सड़क की लड़ाई लड़नी पड़ेगी ,क्योकि मोदी सरकार अब संसद में भी गुमराह कर रही है ,देश का युवा रोजगार मांगता है तो मोदी पकौड़ा तलने की सलाह देता है ,वादे प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरी देने की थी उलट लोग नौकरी से हाथ धो बैठे, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीति से अर्थ व्यवस्था चौपट हो गया वही छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की नीति के चलते छत्तीसगढ़ देश मे अग्र पंक्ति पर है ,कोरोना काल मे भी छत्तीसगढ़ सरकार सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली सरकार है , धान के समर्थन मूल्य के कारण छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर ,मध्यम,निम्न वर्ग खुशहाल है आज उनकी क्रयशक्ति अन्य प्रांतों की तूलना में सबसे ऊपर है।


पदयात्रा में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर विधायक शैलेश पांडेय,पूर्व सांसद इंग्रिड मेकलाउड,सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक,योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,समन्वय समिति के राकेश शर्मा,महेश दुबे, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,समीर अहमद,ब्लाक अध्यक्ष मोती ठारवानी ,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, नसीम खान,सुनील सिंह,सैय्यद निहाल, पार्षद गण अजय यादव,अब्दुल इब्राहिम,परदेशी राज,साँई भास्कर,ब्रम्ह देव,रामशंकर बघेल,अज़रा खान,अनिता लव्हतरे, शैलेन्द्र जायसवाल,सुबोध केसरी,तरु तिवारी, आशा सिंह ,रामचन्द्र क्षत्री,विनोद साहू,जावेद मेमनअरविंद शुक्ला,गणेश रजक ,राम दुलारे रजक,आदेश पांडेय,श्याम कश्यप,स्वर्णा शुक्ला,सीमा तिवारी,चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,यतीश गोयल,सतीश गोयल, शिवकांत केसरी,राजा व्यास,श्याम गांधी,चंद्रहास केशरवानी,शेखर राव,शेख असलम, महिला कांग्रेस की जिला महामंत्री तरुणी सारथी,सावित्री सोनी,विजय आहूजा,एस के मिश्रा,विकास यादव,सुरेश मानिकपुरी,मसीह,जयपाल निर्मलकर,अभिलाषा रजक,संजय,राज,राम,प्रकाश यादव,बबलू बघेल,किशोरीलाल गुप्ता,सुंदर डे, सोमनाथ तिवारी,जैकी यादव,सरिता शर्मा,किरण कश्यप,सकेष मिश्रा,नीतीश मिश्रा,ममता कश्यप,सविता हटकेश्वर,पुष्पेंद्र मिश्रा,पुष्पेंद्र गोंड, किशन साहू,अजय काले,चेतन दस,शंकर यादव,प्रशांत पांडेय,छोटू मोइत्रा, बापी डे, मुरली राव,उमेश वर्मा,करम गोरख,अनिल घोरे,हरमेन्द्र शुक्ला,मो.अयूब,चन्दन सिंह,मनोज सिंह,शुभ लक्ष्मी सिंह,जितेंद्र सिंह, आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए।
ब्लाक अध्यक्ष मोती ठारवानी ने बताया कि 20 नवम्बर को दोपहर 2.30 बजे पदयात्रा मूल्कराज चौक से प्रारम्भ होकर बुधवार बाजार,बापू नगर,एन ई कालोनी ,आरटीएस कालोनी तितली चौक 12 खोली,छोटी भारत माता होते हुए उर्दू स्कूल के पास सभा के साथ सम्पन्न होगी ।