राजनांदगांव

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में डेंगू व टायफाइड के मरीज, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सभी का हो रहा टेस्ट


(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – 08 सितंबर को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 4 डेंगू / 10 टायफ़ाईड पोज़ेटिव आने पर पुलिस अधीक्षक इरफ़ान -उल रहीम ख़ान के निर्देश में तत्काल CMHO डॉ0 मिथलेश चौधरी से सामंजस्य स्थापित कर पी टी एस परिसर में बुख़ार व सरदर्द लक्षण वाले नव आरक्षकों का आज 40 एंटीजन कोविड टेस्ट , 36 मलेरिया , 36 टाँयफ़ाईड ,27 डेंगू टेस्ट कराया गया जिसमें सभी 40नव आरक्षकों का एंटीजन कोविड टेस्ट निगेटिव आया तथा इसमें से 07 नव आरक्षकों को टाँयफ़ाईड पोज़ेटिव व 05 नव आरक्षकों को डेंगू पोजेटिव पाया गया, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी टायफ़ाईड व डेंगू पोज़ेटिव नव आरक्षकों को तत्काल ज़िला मेडिकल कालेज पेंड्री राजनांदगाँव में भर्ती हेतु रवाना किया गया।

Advertisement


09 तारीख को पुनः पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में नव आरक्षकों के टायफ़ाईड / डेंगू के पोज़ेटिव आने के बाद डेंगू और टाइफाइड के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए श्री ख़ान के निर्देशानुसार CMHO राजनांदगाँव से सामंजस्य स्थापित कर इकाई परिसर में मेडिकल कैम्प लगाया गया जिसमें आज पुनः कोविड़ , मलेरिया , टायफ़ाईड , डेंगू का टेस्ट कराया जा रहा है साथ ही स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा सामान्य बुख़ार सर दर्द वाले नव आरक्षकों को दवाई वितरित की जा रही है । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता PHE को पी टी एस परिसर के पेयजल की जाँच हेतु तत्काल सम्पर्क कर इकाई के पेयजल का सैंपल लेकर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया तथा नगर निगम से सम्पर्क कर पी टी एस परिसर में फागिंग मशीन से धुआँ किया गया।

Advertisement
Advertisement


डेंगू और टाइफाइड के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पानी की शुद्धता के लिए वॉटर प्यूरीफायर लिक्विड डाला गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button