राजनांदगांव

निगम में गांधी व शास्त्री जयंती मनाई गई…..

Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – नगर निगम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य पर आज आयोजित कार्यक्रम में पुष्पांजली अर्पित की गयी। महापौर हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु सहित पार्षदों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया,तत्पश्चात महापौर देशमुख सहित पार्षदों, अधिकारियोें व कर्मचारियों द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में संकल्प पत्र भरकर शपथ लिया गया। इसके अलावा निगम पदाधिकारियों ने पुराना बस स्टैण्ड स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की।

Advertisement
Advertisement


कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने नशामुक्ति के संबंध में संकल्प पत्र भराकर अपने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने, अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने, तन,मन,धन को सुदृढ़ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशापान के दुष्परिणामों को प्राचारित कर यथा संभव नशा पीड़ितों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें नशामुक्ति के लिये प्रेरित करने उपस्थितजनों को संकल्प दिलाया गया।
महापौर देशमुख ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी के योगदानों को याद कर उनकी जयंती पर शुभकामनाएं देते हुये कहा कि गांधी जी ने ब्रिटिश सरकार से देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होने अहिंसा के साथ सत्याग्रह आंदोलन कर अंग्रेजों से हमे आजादी दिलायी। आजादी के बाद सादगी के रूप में पहचान बनाने वाले लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली और जय जवान जय किसान का नारा देकर किसानों,जवानों एवं देश के हित में कार्य कर देश को उन्नति दिलायी। ऐसे महापुरूषो को आज के इस पावन अवसर पर मैं श्रद्धा सुमन अर्पीत करती हूँ।

Advertisement


नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि आज हम ऐसे व्यक्तियों की जयंती मना रहे है जिनमें महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता का संदेश दिया और शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर लोगों को सादगी से जोड़ा। हमारा सौभाग्य है कि हम नगर निगम के माध्यम से गांधी जी की सोच स्वच्छता से जुडे और स्वच्छता पर कार्य कर रहे है। हमें उनके मूल उद्देश्य स्वच्छता का अनुसरण कर लाभ लेकर लोगों को भी लाभ पहुॅचाना है।

Advertisement


निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती शुभकामनाए देते हुये कहा कि महात्मा गांधी जी ने सादगी व अहिंसा के साथ लड़कर ब्रिटिश हुकुमत से आजादी दिलायी। पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी के आदर्श हमें प्रभावित करते है। उनके बताये मार्गो पर चलने की कोशिश करने में ही हमारा हित होगा, क्योंकि वो जो कार्य किये वैसा आज कर पाना मुश्किल है, पर उनके आदर्शो पर चलकर जीवन को सफल बनाना है।


इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य, नामांकितपार्षद सहित उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव, सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल व संदीप तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे के अलावा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button