बिलासपुर

बिना फ्लाईओवर सेंदरी में कम नहीं होंगी जानलेवा दुर्घटनाएं…..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर के बहुत से कर्णधारों द्वारा बिलासपुर-रतनपुर मार्ग पर स्थित ग्राम सेन्दरी में हो रही दुर्घटनाओं को लेकर आजकल मीडिया में तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए मेरा ऐसा मानना है कि आने वाले दिनों में यहां और अधिक जानलेवा दुर्घटनाएं होंगी। बिलासपुर से रतनपुर जाने वाले मार्ग पर सेंदरी के पीछे मेरे अपने गांव कछार के कारण इस खतरनाक चौराहे से मुझे भी तकरीबन हर रोज आना जाना होता है।

Advertisement
Advertisement

अखबारों में बहुत सी बातें पढ़ने को मिलती है। लेकिन एक राहगीर के रूप में मेरा मानना यह है कि गतौरी से एक फ्लाई ओवर के जरिए इस रास्ते को सीधे नए बने पुल से जोड़ देना था। जिससे रतनपुर और सेंदरी होते हुए बिलासपुर आने वाला पूरा ट्रैफिक उस ओव्हरब्रिज के नीचे से होते हुए कोनी की ओर बढ़ जाता। बड़े से बड़े वैज्ञानिक बुला लीजिए। सेंदरी चौक में होने वाली घटनाओं का इसके अलावा और कोई इलाज नहीं है। यह अच्छी बात है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाई कोर्ट के द्वारा इस सेंसिटिव चौक को लेकर काफी गंभीरता से विचार और आदेश निर्देश दिए जा रहे हैं।

Advertisement

न्याय मित्र भी इस दिशा में कई दिनों से काफी गहन मेहनत कर रहे हैं। लेकिन यह साफ दिखाई दे रहा है कि जब तक गतौरी से एक फ्लाई ओवर के जरिए रायपुर या आगे जाने वाली गाड़ियों को सीधे पुल तक नहीं लाया जाएगा। वही रतनपुर से सेंदरी होते हुए बिलासपुर आने वाले वाहनों को इस फ्लाईओवर के नीचे से लाने का इंतजाम नहीं होगा तब तक सेंदरी के जानलेवा चौक पर इंसानों की जिंदगी सड़क पर तबाह होती रहेगी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button