छत्तीसगढ़

क्रिकेट संघ बिलासपुर के 5 खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ अंडर 25 स्टेट सलेक्शन मैच में……..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर :  क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि क्रिकेट संघ बिलासपुर से छत्तीसगढ़ अंडर 25 स्टेट सलेक्शन मैच में 5 खिलाड़ियों का चयन किया गया है । जिन पांच खिलाड़ियों का  चयन किया गया है उनमें सनी पांडे, स्नेहिल चड्डा, अनुराग मिश्रा, इम्तियाज खान और परिवेश धर शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement

छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा पहली बार अंडर 25 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का अयोजन किया गया था जो मई माह में कराया गया था । जिसमें बिलासपुर की टीम विजई हुई थी, इससे पूर्व सिर्फ ट्रायल लेकर खिलाड़ियों का चयन किया जाता था। पर इस बार पहली बार कराएं गए इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को प्रर्दशन करने का मौका मिला और चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों का हुनर देखने को मौका प्राप्त हुआ

Advertisement

जिसके पश्चात ही छत्तीसगढ अंडर 25 के सलेक्शन मैच के लिए चयनकर्ता  द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया गया।
जिसमें छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिले से खिलाड़ियों का चयन किया गया।

Advertisement


चयनित खिलाड़ियों की दो टीम बनायी गयी है जिन्हें सीएससीएस रेड और सीएससीएस ब्लू नाम दिया गया है।
सभी खिलाड़ियों को 7 दिसंबर को कांकेर के होटल सुंदरम और आनंदम में रिर्पोटिंग करना है।


जिसके पश्चात् 2 सलेक्शन मैच कराये जाएंगे। पहला मैच 8, 9 , 10 और 11 दिसंबर को और दूसरा सलेक्शन मैच 13, 14, 15 और 16 दिसंबर 2022 को कराया जाएगा।
सभी चयनित खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ स्टेट अंडर 25 सलेक्शन मैच  में  चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी और अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव महेंद्र गंगोत्री,  रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह,  राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह, अभ्युदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव,शेख अल्फाज, अभिनव शर्मा और सोनल वैष्णव ने   बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button