बिलासपुर

नगरनिगम वरिष्ठ नागरिकों के लिए कहां बनवा रहा है, बापू की कुटिया..?

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – नगर निगम शहर में वरिष्ठजनों के लिए बापू की कुटिया का निर्माण करा रहा है। इसके तहत महापौर रामशरण यादव और सभापति शेख नजीरुद्दीन ने अज्ञेय नगर शंकर दुर्गा मंदिर गार्डन व रमजानी बाबा दरगाह शेड गार्डन परिसर, इन दो जगहों पर 10-10 रुपए लाख की लागत से प्रस्तावित “बापू की कुटिया ” का भूमि पूजन किया गया। बापू की कुटिया मे वातानुकूलित वातावरण मे बूजूर्गो के बैठने के लिए कुर्सी ,समाचार पत्र,पत्रिका और लाईट की व्यवस्था रहेगी, जहां बुजूर्ग बैठक, चर्चा आदि कर सकेंगे। इस दौरान महापौर यादव ने कहा कि शहर में वरिष्ठ नागरिकों के आमोद-प्रमोद के लिए बापू की कुटिया बनाई जा रही हैं। शहर के वृद्धजन अपने हम उम्र के साथ बापू की कुटिया में बैठकर अपना मनोरंजन व हास-परिहास कर सकें। इसके लिए कई सुविधाएं भी सुलभ कराई हैं। सुबह एवं शाम के बुजुर्गों को यहां कई सुविधा मिलेगी। योगा, आर्ट, ड्राइंग, डांस,जुंबा,पेंटिंग आदि क्लासेस,संगोष्ठी सहित सम्मान समारोह का आयोजन, बापू के कुटिया में हो सकेगा। इस कुटिया में मनोरंजन व प्रति दिन समाचार पत्रों की उपलब्धता होगी। शहर के वृद्धजन व अन्य आयु वर्ग के लोग भी बापू की कुटिया से जुड़कर इसका लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर MIC सदस्य अजय यादव, पुष्पेन्द्र साहू, जोन कमीश्नर प्रविण शुक्ला, निगम अधिकारि, प्रवीण शर्मा, मोहल्ले के नागरिक शाहिद कुरैशी, पी .आर यादव , अर्जुन सिंह, अनोक बिडीका, ठेकेदार राजन जायसवाल , सब इंजीनियर मेम ,सब्बू, समीम,अनुराग व कालोनी के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button