छत्तीसगढ़राजनांदगांव

सीएम भूपेश बघेल आज राजनांदगांव जिले के छुईखदान-गण्डई क्षेत्र को देंगे 59 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात…..

Advertisement

(उदय मिश्रा) : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 3 जनवरी को राजनांदगांव जिले के गण्डई में राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले जयंती एवं सम्मान समारोह मां भगवती शाकम्भरी पूजा-अर्चना कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस अवसर पर छुईखदान एवं गण्डई क्षेत्र को 58 करोड़ 89 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री नगर पंचायत छुईखदान एवं गण्डई में जनसामान्य को शासन द्वारा लोगों को सस्ती दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का भी विधिवत शुभारंभ करेंगे। खाद्य मंत्री एवं राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, विधायक लांजी-किरनापुर हिना कांवरे, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल सहित टिकेश्वरी पटेल, सर्वश्री सुखदेव पटेल, विजय पाटिल, देवचरण पटेल, राजेन्द्र नायक, आत्माराम पटेल, पतिराम पटेल, बरतराम पटेल, गजेन्द्र ठाकुर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

Advertisement
Advertisement


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगर पंचायत गण्डई के वार्ड क्रमांक-7 में 25 लाख 3 हजार रूपए की लागत से पौनी-पसारी योजना के तहत निर्मित अधोसंरचना तथा छुईखदान ब्लॉक के ग्राम खैरबना में 75.23 लाख रूपए की लागत से निर्मित शासकीय हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल सुगम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित पहुंच मार्गों का भी लोकार्पण करेंगे, जिसमें 19.99 लाख रूपए की लागत से गण्डई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन पहुंच मार्ग, 19.99 लाख रूपए की लागत से हाई स्कूल भवन घिरघोली एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन जंगलपुर के लिए निर्मित पहुंच मार्ग, 10 लाख रूपए की लागत से हाई स्कूल भवन कुम्हरवाड़ा पहुंच मार्ग, 15.49 लाख रूपए की लागत से निर्मित हाई स्कूल भवन घोघा पहुंच मार्ग, 19.84 लाख रूपए की लागत से निर्मित माध्यमिक शाला भवन छुईखदान पहुंचमार्ग, 11.36 लाख रूपए की लागत से बने गण्डई थाना भवन पहुंच मार्ग, 19.94 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक केन्द्र गण्डई में पहुंच मार्ग तथा 19.55 लाख रूपए की लागत से खैरबना हाई स्कूल भवन एवं साल्हेकसा में पशु औषधालय तक निर्मित पहुंच मार्ग शामिल हैं।

Advertisement


मुख्यमंत्री इस मौके पर गण्डई एवं छुईखदान क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार हेतु 5 करोड़ रूपए की लागत वाले कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, जिसमें 2.50 करोड़ की लागत से 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण, छुईखदान ग्राम लक्ष्मणपुर, 74.56 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुईखदान एवं गण्डई में 10-10 बिस्तर वाले आईसोलेशन वार्ड का निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पैलीमेटा में 28 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले 2 नग एच टाईप स्टाफ क्वाटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घिरघोली में 90 लाख रूपए की लागत से बनने वाले 2-2 नग एच एवं जी टाईप क्वाटर तथा ग्राम धोधा एवं कोपरो में 55.46 लाख रूपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री श्री बघेल राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम कुकुरमुड़ा में एक करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले हाईटेक उद्यान नर्सरी की भी आधारशिला रखेंगे। जल जीवन मिशन के तहत 50 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत वाली नल जल प्रदाय योजनाओं का भी भूमिपूजन होगा, जिसमें ग्राम पाटा, गोलरडीह, मगरकुण्ड, बेलगांव, जीराटोला, साल्हेवारा, राजाबर, लालपुर, खादी, कोसमर्रा, डुमरिया, सिंगापुर, जामगांव, सरईपतेरा, देवपुराघाट, बंजारपुर, समनापुर, तेंदूभांठा, गातापार, सरोधी, बुढ़ासागर, सेतवा, इरीमकसा, दनिया, चिलगुडा, बिरखा, भुरभुसी, पेंडरवानी, चकनार, ढाबा, लिमो, संडी, मानिकचौरी, गर्रा, कृतबांस, बागुर, पथर्रा, खौडा, कालेगोंदी, सर्राकापा, खोंघा, बेलगांव, चारभांठा, मरदकठेरा, पंडरिया, ओटेबंध, धारिया, झूरानदी, खुडमुडी, पदमावतीपुर, मैन्हर, बोरई, साल्हेकला, महराटोला, बाबूनवागांव, ढोंडिया, बघमर्रा, भोरमपुर, आमाघाटकादा, हाटबंजा, सीताडबरी, विचारपुर, कोटरा, श्यामपुर, खैरी और उरतुली ग्राम शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button