छत्तीसगढ़बिलासपुर

शहर में बनेगा चार मंजिला, स्पोर्ट काम्प्लेक्स.. भवन के टॉप में होगा स्विमिंग पुल, महापौर रामशरण यादव ने किया भूमिपूजन……

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – शहर के खिलाड़ियों को जल्द ही चार मंजिला स्पोर्ट कांप्लेक्स की सौगात मिलने वाली है। इस चार मंजिला भवन के टॉप में एक स्वीमिंग पुल भी रहेगा।

Advertisement

महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरूद्दीन ने मुंगेली नाका स्वीमिंग पुल ग्राउंड के पास 10 करोड़, की लागत से चार मंजिलें स्पोर्ट्स कंपलेक्स का भूमि पूजन किया, इसके बन जाने से खिलाड़ियों को एक बड़ी सौगात मिलेगी, इस चार मंजिले स्पोर्ट्स कंपलेक्स में इंडोर हाल तथा सबसे ऊपरी तल , पर स्विमिग पूल होगा, इसमें बैडमिटन, टेबल टेनिस – स्नूकर बिलियर्डस जैसे खेल होंगे। एक तरफ से यहा स्पोर्ट के मामले में बिलासपुर के खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात है। इस कम्पलेक्श के बन जाने से खिलाड़ियों को एक इंडोर स्टेडियम की सौगात मिलेगी. इस दौरान एकआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, मनीष गढ़ेवाल, पार्षद सांई भास्कर, श्याम पटेल, सुरेश टंडन, रामप्रकाश साहू, पुष्पेंद्र साहु सहित अन्य पार्षद व जनप्रतिनिधी उपस्थित रहें।

Advertisement
Advertisement

650 से ज्यादा खिलाड़ी करते हैं प्रैक्टिस

Advertisement

वर्तमान में शहर के खेल मैदान, पुलिस ग्राउंड सहित अन्य गार्डन में एथलेटिक्स, टेबल-टेनिस और जूडो कराते सहित अन्य खेल से जुड़े लगभग 650 से ज्यादा खिलाड़ी प्रैक्टिस करते है। अब निगम द्बारा संजय तरण पुष्कर के पास बनने वाले स्पोर्ट कंपलेक्श बनने से इन खिलड़ियों को प्रैक्टिस के लिए एक बेतहर जगह मिलेगी। ख्ोल को बढ़ावा मिलेगा। खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए यहां वहां भटकना नहीं पड़ेगा।

Advertisement

खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा

कंप्लेक्श के बेसमेंट में पार्किंग योगा सेंटर, जिम्नेशियम, कैंटिन व स्टोर, अतिरिक्त रूम, हॉल, महिला-पुरुष टॉयलेट, दोनों छोर पर सीढ़ियां, बीच में इंट्री लॉबी और प्रवेश-निकासी द्बार। इंट्रेंस लॉबी, 200 से अधिक दर्शक क्षमता वाला सिटिग स्टेप, कॉरिडोर, टेबल टेनिस और एक मल्टी पर्पज हॉल, एक कॉरिडोर व दोनों तरफ टॉयलेट ब्लॉक की सुविधा भी इस कम्पलेक्श में रहेगी।

जल्द काम शुरू हो जाएगा : मुंगेली नाका स्वीमिंग पुल ग्राउंड के पास चार मंजिला स्पोर्ट कंपलेक्श 10 करोड़ रूपए के लागत से बनने जा रहा है। इसके लिए टेंडर हो चुके हैं। जल्द काम शुरू हो जाएगा। इसके बन जाने से शहर के खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा। – रामशरण यादव, महापौर नगर निगम बिलासपुर

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button