राजनांदगांव

मोतीपुर क्रॉसिंग का बंद होना विधायक डॉ. रमन और सांसद संतोष पांडे की निष्क्रियता का नतीजा : जितेंद्र उदय मुदलियार

Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – प्रदेश युवा आयोग अध्‍यक्ष व कांग्रेस नेता जितेंद्र उदय मुदलियार सोमवार को मोतीपुर क्रॉसिंग बंद किए जाने का विरोध कर रहे लोगों के बीच आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे। प्रदर्शनरत प्रभावित मोतीपुर क्रॉसिंग दोबारा बहाल करने की मांग कर रहे हैं। उन्‍होंने यहां प्रभावितों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि लोगों को आज जिस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उसका कारण पूर्व मुख्‍यमंत्री व राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह और सांसद संतोष पांडे की निष्क्रियता है। उन्‍होंने पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह और सांसद संतोष पांडे पर जनमानस की उपेक्षा का आरोप लगाया। श्री मुदलियार ने कहा कि जब एक बड़ी आबादी को उनकी जरुरत है तब वे कहां हैं ? क्‍यूं सांसद पांडे प्रभावितों की समस्‍या से मुंह चुरा रहे हैं। 15 साल मुख्‍यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह प्रभावितों के बीच आने से कतराते क्‍यूं हैं। उन्‍होंने कहा कि, रोजाना अपनी कागजी उपलब्धियां गिनाने वाले सांसद संतोष पांडे ने मोतीपुर रेलवे फाटक बंद न किए जाने की लोगों की मांग को मद्देनज़र रखते हुए क्‍यूं रेलवे मंत्रालय को पत्र नहीं लिखा। उन्‍होंने इसके लिए कोई पहल नहीं की जबकि यह हजारों की आबादी के लिए बेहद जरुरी था।

Advertisement
Advertisement


उन्‍होंने कहा कि, केंद्र की भाजपा सरकार लोगों से राहतें ही छीन रही है। रेलवे ने यह फाटक बंद कर दिया। जिले में केंद्र का प्रतिनिधित्‍व करने वाले सांसद को इसका जवाब देना होगा। राजनांदगांव के विधायक डॉ. रमन सिंह को भी इसका जवाब देना होगा। उन्‍होंने कहा कि सांसद – विधायक की निष्क्रियता को लेकर कांग्रेस सांसद – विधायक का घेराव करेगी।
श्री मुदलियार ने मोतीपुर रेलवे फाटक पर प्रदर्शन कर रहे प्रभावितों के बीच पहुंचकर उनके आंदोलन का समर्थन किया। उन्‍होंने कहा कि जनहित के मुद्दों पर भाजपाई केंद्र के सामने भीगी बिल्‍ली बन जाते हैं। उन्‍होंने कहा कि मोतीपुर क्रॉसिंग बंद होने से बड़ी आबादी को आवाजाही में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement


उन्‍होंने कहा कि मोतीपुर, नवागांव, नया ढाबा के साथ ही सुकुल दैहान, गातापार, बरगाही, बागतराई, लिटिया, धर्मापुर, रेंगाकठेरा, झिटिया सहित दर्जनों गांव है जहां के ग्रामीणों के लिए शहर में आवाजाही का सबसे सुगम मार्ग यही था। अब उन्‍हें मजबूरन घुमकर अंडरब्रिज से जाना पड़ता है। अंडरब्रिज काफी संकरा है। कई बार यहां यातायात बाधित होता है। आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है। मोतीपुर क्रॉसिंग बंद किए जाने के बाद यातायात का दबाव और बढ़ा है जिसने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button