बिलासपुर

शहर-जिला कांग्रेस कमेटी ने जयंती पर शहीद ए आजम भगत सिंह का पुण्य स्मरण किया…..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण) द्वारा 27 सितम्बर भवन में शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती मनाई गई और उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर ज़फर अली एवं हरीश तिवारी ने कहा कि भगत सिंह प्रखर राष्ट्रवादी युवा थे, जिनका प्रारम्भिक रुझान गांधी जी के विचारों से प्रभावित रहा है,किन्तु आज़ादी के लिए मार्ग पृथक मार्ग अख्तियार किया,और क्रांतिकारी दल में शामिल हो गए , तत्कालीन घटनाओ से भगत सिंह का मन उद्वेलित हुआ और उन्होंने अपने साथियों से मिलकर लाला लाजपत राय के हत्यारों को सजा देने की ठानी, और स्काट की जगह सॉन्डर्स की हत्या कर दी गई,। भगत सिंह समाजवादी विचार धारा से काफी प्रभावित थे। वे समाज में बड़े छोटे की भेद को मिटाना चाहते थे।,इसलिये मजदूरों को उनके हक दिलाने के लिए अंग्रेजी हुक़ूमत के विरुद्ध दिल्ली की असेम्बली में बम फेंका गया ,और इस घटना के कारण भगत सिंह को उनके दो साथियों सुखदेव और राजगुरु के साथ फांसी की सजा दी गई।
कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू, शिल्पी तिवारी, डॉ बद्री जायसवाल, चन्द्र शेखर मिश्रा और ब्रजेश साहू ने भी अपना विचार रखा।

Advertisement
Advertisement


कार्यक्रम में हरीश तिवारी,विनोद शर्मा, त्रिभुवन कश्यप,माधव ओतलवार,विनोद साहू ,सीमा घृतेश,शिल्पी तिवारी, त्रिवेणी भोई, बद्री जायसवाल, चन्द्रशेखर मिश्रा, ब्रजेश साहू,चन्द्रहास केशरवानी, राजेश ताम्रकार,हेमन्त दिघरस्कार,राजेश शर्मा,गोवेर्धन श्रीवास्तव, दिनेश सूर्यवंशी,अतहर खान,मिथलेश सेंदरी,राजेन्द्र वर्मा,वीरेंद्र सारथी, मनोज शर्मा,राम कुमार यादव,सत्येंद्र तिवारी,अयूब खान,अजय काले,डेनिएल, शेख वजीर,सुदेश नन्दिनी,भरत जुरयानी,गणेश रजक आदि उपस्थित थे ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button