बिलासपुर

बिलासपुर में होने जा रहा है कराते का महाकुंभ…..शामिल होंगे देशभर से खिलाड़ी

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर – स्थानीय बहतराई इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय आल इंडिया कराते चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 15/07/22 से 16/07/22 तक होने जा रहा है जिसका शुभारंभ दिनांक 15/07/22 को कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे के मुख्य आतिथ्य,छ ग टूरिज़म बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव की अध्यक्षता, एवं महापौर रामशरण यादव ,भिलाई विधायक देवेंद्र यादव एवं अंजू शुक्ला के विशिष्ट आतिथ्य में होगा

Advertisement

यह भी ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम एवं सबसे वृहद प्रतियोगिता होगी जिसमें सी आर. पी. एफ.,आई.टी.बी.पी.,स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया,मध्य प्रदेश खेल अकादमी जैसी दिग्गज टीमों समेत देश भर के 27 राज्यों से आए 2200 से भी अधिक जिसमे कई अंतराष्ट्रीय पदक विजेता एवं रैंकिंग प्राप्त उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं 300 से भी अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच एवं रैफरी शामिल होंगे जिसमे मुख्य रूप से रैफरी कमीशन के चैयरमेन परमजीत सिंह जिन्होंने 3 बार एशियन गेम्स एवं अन्य कई वर्ल्ड चैंपियनशिप में रैफरशिप कर चुके हैं साथ हि साथ टेक्निकल डायरेक्ट हसरत खान सम्मिलित होंगे

Advertisement
Advertisement

उक्त प्रतियोगिता में डेफ ओलंपिक 2022 ब्राजील में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विकास सोलंकी एवं आदित्य सेजारिया जैसे दिग्गज दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल होंगे जिनका सम्मान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय खेल मंत्री ने भी किया था कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा भी ऐसे खिलाड़ियों का सम्मान प्रतियोगिता में किया जाएगा

Advertisement

प्रतियोगिता कुल चार वर्गों क्रमशः सब जूनियर, जूनियर, कैडेट और सीनियर वर्ग बालक बालिका में होगी सभी वर्गों में कराते की विधा काता एवं कुमिते के रूप में होगी
प्रतियोगिता के दौरान ही अंतराष्ट्रीय स्तर की रैफरी सेमिनार का आयोजन भी होगा जिसमे रैफर सिस्टम की बारीकियों को बताया एवं विचार विमर्श किया जाएगा प्रतियोगिता के दौरान खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की हेड विजेता चौधरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी

Advertisement

आल इंडिया कराते चैम्पियनशिप के मुख्य आयोजन कर्ता कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोशाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन के महासचिव अविनाश सेठी ने कहा कि बिलासपुर में आयोजित आल इंडिया कराते चैम्पियनशिप कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सबसे बड़ी प्रतियोगिता होगी जो कि बिलासपुर एवं प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है क्योकि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता प्रदेश में होने से प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने का मौका मिलता है साथ साथ देश भर से आए चुनिंदा खिलाड़ियों एवं कोच से खेल की बारीकियों को भी सीखने का मौका मिलता है यह प्रतियोगिता बिलासपुर एवं प्रदेश में कराते के विस्तार के लिए मिल का पत्थर साबित होगी
वही कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव रजनेश चौधरी ने छत्तीसगढ़ खेल प्रतिभा,छत्तीसगढ़ के लोगो द्वारा स्वागत,आत्मीयता एवं आयोजन की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि कराते व्यग्तिगत खेल का एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे खिलाड़ियों के लिए अपार संभावनाएं है साथ ही साथ हमारा प्रयास बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा इस खेल से जोड़ने का जिससे वे अपनी आत्मरक्षा के साथ ही साथ अपने परिवार एवं देश का नाम रौशन कर सके,कराते का भविष्य आने वाले समय मे भारत के लिए गौरवशाली होगा

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button