कोरिया

ऐकेडमिक हाइट्स स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

Advertisement

(रामप्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़ । शहर के प्रतिष्ठित सीबीएसई विद्यालय एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उनका जन्म दिवस मनाया गया। तत्पश्चात शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के द्वारा प्रार्थना की गतिविधियां संपन्न कराई गईl विद्यालय के शिक्षक श्री संगीत मुखर्जी तथा सबीना बेगम द्वारा चाचा नेहरू के जीवन पर संबोधन किया गया।

Advertisement
Advertisement

शिक्षिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर विद्यार्थियों का मनोरंजन किया गया । विद्यार्थी रंग-बिरंगे परिधान पहन कर आए थे, जो अत्यंत आकर्षित लग रहे थे ।सभी विद्यार्थियों को पिकनिक पर सुरभि पार्क ले जाया गया जहां विद्यार्थियों ने अलग-अलग तरीकों के व्यंजन का लुफ्त उठाया एवं नृत्य, संगीत तथा खेलकूद के माध्यम से बाल दिवस को और विशेष बनाते हुए आनंद प्राप्त किया। विद्यार्थियों के साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं पूरे समय मौजूद रहे। विद्यालय के डायरेक्टर श्री संजीव ताम्रकार, श्रीमती ज्योति ताम्रकार, श्री आशीष कक्कड़, श्रीमती आशी कक्कड़, श्री प्रशांत अग्रवाल, श्रीमती तोशी अग्रवाल ने विद्यार्थियों को बाल दिवस पर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Advertisement

बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया बाल दिवस
शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बचपन प्ले स्कूल मैं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का जन्म दिवस मनाया गया नेहरू जी बच्चों को बहुत ज्यादा प्यार करते थे इसलिए 14 नवंबर को उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Advertisement


सर्वप्रथम विद्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात विद्यालय की काउंसलर श्रीमती सोनाली दास ने बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न रोचक तथ्यों को बताया एवं बच्चों को बताया कि चाचा नेहरू को बच्चों से विशेष प्रेम एवं लगाव था इसीलिए चाचा नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।


विद्यालय अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों को शहर के नजदीक स्थित अनन्या वाटिका मैं लेकर गए एवं वहां पर बच्चों से केक कटवा कर चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया गया विद्यालय परिवार द्वारा अनन्या वाटिका में बच्चों के लिए पिकनिक का आयोजन किया गया उक्त पिकनिक में विद्यालय की शिक्षिकाएं अपने नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं के लिए अपने-अपने घरों से विभिन्न प्रकार के के व्यंजन बना कर लाए थे बच्चों ने उद्यान में जाकर काफी खेलकूद एवं मस्ती की अपने शिक्षिकाओं के द्वारा बना कर लाए गए व्यंजनों का लुफ्त उठाया एवं बहुत मस्ती की बच्चे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे एवं चाचा नेहरू को भी बच्चों से विशेष प्रेम एवं लगाव था।


कार्यक्रम सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाएं रिधिमा जायसवाल मंजू श्री दत्ता साधना सिंह अंजलि साहू प्रिया फर्क से से जूही अरोड़ा अंजना मौर्य पुष्पा सिंह प्रियंका सिंह रेखा दोहरे वैष्णवी जयसवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button