उत्तरप्रदेश

पानी भरी खाई में पलटी कार, छत्तीसगढ़ के एक ही परिवार के 4 बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत…

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दर्दनाक हादसे में छत्तीसगढ़ की चिरमिरी के चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल भी हुए हैं। सभी लोग गोरखपुर में चौरीचौरा क्षेत्र के निवासी हैं और कारोबारी वजहों से छत्तीसगढ सभी वापस लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में चार बच्चे शामिल हैं। हादसा दोहरीघाट थाना के तहत हुआ। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के हैं। 

Advertisement

दोहरीघाट थाने इलाके के सोनबरसा गांव के पास देर रात सड़क किनारे बने गड्ढे में फंसकर एक कार पानी से भरी खाई में पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसा कार चालक को झपकी आने के कारण हुआ। महेश (43) अपनी पत्नी ममता (35), पुत्र मयंक (6), दिव्यांश (8), पुत्री  तानिया (13) और बहु दीपिका (30) पत्नी दिनेश और उसकी पुत्री माही (8) के साथ कार से शनिवार रात मधुबन स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। 

Advertisement
Advertisement

हादसे की सूचना मिलने पर देर रात ही पुलिस अधीक्षक सुशील घुले और दोहरीघाट एसओ मनोज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को दोहरीघाट सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने चालक, तीन मासूम और एक महिला को मृत घोषित कर दिया। दोहरीघाट थाना क्षेत्र से सात किमी दूर सोनबरसा के पास चालक महेश को झपकी आ गई। इस दौरान कार सड़क किनारे बने गड्ढे में फंसकर पानी भरी खाई में पलट गई।

Advertisement

कार सवारों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना दोहरीघाट एसओ मनोज सिंह को दी। एसओ से सूचना मिलते ही एसपी सुशील कुमार घुले भी मौके पर पहुंचे। खाई के पानी में पलटी कार से लोगों को बाहर निकाला गया।  सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट लाया गया जहां डॉक्टरों ने ममता, तानिया, दिव्यांश और मयंक तथा माही को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल महेश तथा उसकी बहु दीपिका को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया  गया। 

Advertisement

इस कार में सवार चिरमिरी के रहने वाले महेश की पत्नी ममता 50 वर्ष, उनके पुत्र मयंक 5 वर्ष, पुत्री तानिया 9 वर्ष, भाई दिनेश के पुत्री माही 3 वर्ष, पुत्र दिव्यांश 7 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहे महेश, दिनेश की पत्नी दीपिका गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की खबर सुनकर दोहरीघाट पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर से क्षेत्र में रात को हड़कंप मच गया। प्रमोद मोदनवाल का परिवार भी रोते बिलखते अपने रिश्तेदारों के शवों को देख रहा था। मासूम बच्चों का शव देखकर किसी का भी कलेजा दहल जा रहा था।पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि कार अनियंत्रित हो गई सड़क के किनारे लगभग 5 फीट गहरा पानी भरा हुआ था उसमें जाकर पलट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने लाशों को कार के बाहर निकाला और पीएम के लिए भेज दिया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button